शासन ने तलब की सभी जर्जर भवनों की रिपोर्ट

गाजियाबाद। मुरादनगर के उखलारसी श्मशान घाट हादसे और 24 मौत होने के बाद अब प्रदेश शासन ने जिले के जर्जर भवनों की रिपोर्ट मांगी है। शासन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने हादसे के बाद बारिश के चलते जिले में सभी स्कूल, पंचायत घर, सामुदायिक केंद्र, स्वास्थ्य केंद्रों, श्मशान घाट की रिपोर्ट मांगी है। सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद सीडीओ खुद भी इनका औचक निरीक्षण करेंगी। मुरादनगर के उखलारसी हादसे के बाद प्रदेश शासन के आदेश पर अब जिला प्रशासन ऐसे सभी भवनों का निरीक्षण करेगा जो नवनिर्मित हैं। इसके अलावा जर्जर भवनों को भी चेक किया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि बारिश होने के चलते जिले में ऐसे भवनों में सीलन होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए संबंधित विभाग को ऐसे भवनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों की जांच के लिए बेसिक शिक्षा विभाग, ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग, गौशाला की जांच के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों के प्रभारी अपने स्तर से टीम का गठन कर जांच करेंगे। तीन दिन में सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद समीक्षा की जाएगी। सीडीओ ने बताया कि मुरादनगर हादसे के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बने हुए सभी श्मशान घाट व सामुदायिक केंद्रों की जांच कराई जा रही है।