अर्से बाद नगर निगम Board Meeting आज, वेतन बढ़ोत्तरी सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना संकट के कारण लगातार टल रही नगर निगम की Board Meeting आज होगी। बैठक को लेकर नगर निगम द्वारा समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर निगम की Board Meeting में शहर के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें जाऐंगे। बैठक में मालियों के वेतन बढ़ोत्तरी सहित कर्मचारियों के हित के कई प्रस्ताव रखे जाएंगे। कर्मचारियों के हित में पार्षदों का इस पर एक राय होना जरूरी है। उधर, कई पार्षदों ने Board Meeting में हंगामा करने का भी मन बनाया है। इन पार्षदों का आरोप है कि मेयर ने नगर निगम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और मेयर के ईशारे पर निगम अधिकारी काम करते हैं। इस कारण विपक्षी दलों के पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं होती है।
आज होने वाली Board Meeting में पार्षदों द्वारा हाउस टैक्स में 15 फीसद की बढ़ोतरी समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामा करने के आसार है। महापौर आशा शर्मा ने पूर्व में 10 जुलाई को बोर्ड बैठक कराने के लिए तारीख निर्धारित की थी। मगर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह को मेरठ में चुनाव पर्यवेक्षक बनाए जाने के चलते बैठक स्थगित कर दी गई थी। महापौर की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे से लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में बोर्ड बैठक होगी। Board Meeting में निगम की ओर से कुल 75 प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इनमें कई प्रस्ताव शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों के अलावा वित्तीय वर्ष का बजट भी बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। बोर्ड बैठक दो सत्र में होगी। पहले सत्र में नगर निगम चालू वित्त वर्ष के बजट पर चर्चा कराएगा। सदन की बैठक में बजट पास होने तक जारी रहेगा। दूसरे बैठक के सत्र में शहर में विकास कार्यों पर चर्चा होगी। देखना होगा कि इनमें कितने प्रस्ताव पास होते है। हाउस टैक्स में की गई 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव एवं आंबेडकर पार्क में पार्किंग के विरोध को लेकर Board Meeting में रखे जाने और पार्षदों के हंगामा करने के आसार हैं।