शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था शराब, तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। अगामी त्योहार के चलते अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दी जा रही लगातार दबिश से तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से शराब लेकर गाजियाबाद व अन्य जनपदों में तस्करी के लिए लाई जा रही शराब की निगरानी के लिए हाईवे, चेक पोस्ट, दिल्ली बोर्डर पर भी सख्त पहरा बढ़ा दिया गया है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार देर रात लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी दो गुने अधिक दामों शराब की तस्करी कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में लगातार विशेष अभियान चला रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अगामी त्योहार के चलते जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार रात आबकारी निरीक्षकों द्वारा लोनी, ट्रोनिका सिटी, नंदग्राम, विजय नगर में संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम ने विजय नगर पुलिस के साथ विजय नगर बाईपास के निकट प्लांट रोड पर अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहे सुमित पुत्र रंजीत निवासी बलबंत विहार कॉलोनी चिपयाना बुजुर्ग बिसरख को 40 पौवे रेस 7 मेट्रो की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी रात में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद बरामद शराब को दो गुने दामों में बेच रहा था।

जिसके खिलाफ थाना विजय नगर में आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी निरीक्षकों की टीम को 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। शराब की बंद फैक्ट्रियों, हाईवे, ढाबों, दिल्ली बोर्डर पर विशेष नजर रखी जा रही है। छापामारी का अभियान निरंतर जारी रहेगा। वहीं, दुकानों पर निर्धारित दाम पर शराब बिक्री सुनिश्चित कराई जा रही है, जहां ज्यादा दाम पर शराब बिकने की सूचना मिलती है उन दुकानों पर औचक जांच कराकर कार्रवाई हो रही है।