अवैध शराब के धंधे पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, शराब तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी

-अवैध शराब समेत दो तस्करों को आबकारी विभाग ने दबोचा

ग्रेटर नोएडा। दिवाली पर्व नजदीक है। त्योहार के चलते जिले में भी शराब की खपत बढ़ जाती है। खपत बढऩे पर शराब माफिया भी नकली शराब बनाने का धंधा शुरु कर देते है। मिलावट होने से शराब जहरीली हो जाती है, जिसे पीने पर मृत्यु होने की घटनाएं सामने आती रही हैं। क्योंकि इन शराबों का कोई मानक नही होता है।
इसी कारण जिले मेंं त्योहार पर अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई कर रहा है। आबकारी विभाग की छापेमारी से शराब माफिया में भी हड़कंप मचा हुआ है। अवैध शराब बनाने, उसकी बिक्री व तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग वैसे तो निरंतर कार्रवाई करता है। लेकिन, दीपावली पर्व के मद्देनजर सक्रियता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश के दौरान अवैध शराब समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और बादलपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दुजाना गेट में दबिश के दौरान पवन कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सलारपुर कला गौतमबुद्गनगर को 41 पौवे मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

वहीं एक अन्य अभियोग में गौरव शर्मा पुत्र अमरपाल शर्मा निवासी जारचा गौतमबुद्ध नगर को अंबेडकर पार्क दुजाना से 49 पव्वे मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में थाना बादलपुर में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया अवैध शराब न बने, शराब तय दाम पर बिके उसके लिए विशेष सतर्कता अभियान जारी रहेगा। अवैध शराब बनाने व बिक्री पर पैनी नजर रखी जा रही है। अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है।