हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम से होगा एयरपोर्ट, सीएम का जताया आभार

गाजियाबाद। आरकेजीआईटी के चेयरमैन एवं मेरठ सहारनपुर स्नातक खण्ड से एमएलसी दिनेश गोयल ने हिसार एयरपोर्ट का नाम अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की घोषणा करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हार्दिक धन्यवाद दिया है। दिनेश गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने ही समाजवाद का सिद्धांत दिया था। उनके राज्य में कोई भी इंसान दुखी ना हो, इसके लिए एक ईंट व एक रुपये का सिद्धांत बनाया। पांच हजार साल पहले हिसार महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी, जिसके विकास का बीडा देश के समस्त अग्रवाल समाज ने उठा रखा है। आज हिसार को अग्रवाल समाज का तीर्थ स्थल माना जाता है। हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग अग्रवाल समाज काफी वर्षों से करता चला आ रहा है। इस मांग को मानते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार एयरपोर्ट का नाम अब महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट करने की घोषणा की है जिसके लिए समस्त अग्रवाल समाज आभार व्यक्त करता है।