25 मार्च को लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कान्क्लेव में 21 देशों के राजदूत एवं राजनयिक करेंगे शिरकत

-देश के एमएसएमई के उत्पादों को दुनिया के 21 देशों तक पहुॅचाने की आईआईए की नई बड़ी पहल
-भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 5 ट्रिलियन एवं 1 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की पूर्ति के लिए आईआईए ने उठाया बड़ा कदम

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) का 25 मार्च को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव-2023 लखनऊ के होटल द सेंट्रम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 21 देशों के राजदूत आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब देश में किसी औद्योगिक संगठन के द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के उत्थान के लिए आयोजित कार्यक्रम में इतने सारे राजदूत एक एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद होंगे।
मंगलवार को कविनगर स्थित तुषार होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि लखनऊ के होटल द सेंट्रम गोल्फ सिटी में अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव-2023 का आयोजन किया जा रहा हैं। ऐसा पहली बार होगा कि औद्योगिक संगठन आईआईए द्वारा सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 21 देशों के राजदूत,राजनयिक इसमें भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इससे जहां बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। वहीं,उत्पादों के लिए निर्यात की संभावना बढऩे के साथ तकनीकी के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी,कृषि उत्पादन आयुक्त एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह,अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद भी उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि एमएसएमई द्वारा 1.30 लाख करोड़ का निवेश किया गया है। हापुड़ और गाजियाबाद को मिलाकर करीब 8500 निवेशकों की ओर से एमओयू साइन किए गए हैं। इस बिजनेस कॉन्क्लेव का उद्देश्य एमएसएमई के उत्पादों के निर्यात की संभावनाएं तलाशना, तकनीकि के आदान-प्रदान को बढ़ाना, द्विपक्षीय निवेश को बढ़ाना और बिजनेस डेलिगेशन का गेट-टू-गेदर है। इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के 250 डेलिगेट्स आएंगे। वहां पर एमएसएमई के कुछ प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी।

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने बताया इस कॉन्क्लेव में भाग लेना एमएसएमई उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर होगा। एमएसएमई का देश की अर्थव्यवस्था एवं निर्यात में बहुत बड़ा योगदान है। ये बिजनेस कॉन्क्लेव एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी। गाजियाबाद चैप्टर के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया, बिजनेस कॉन्क्लेव में अभी तक 11 देशों के दिल्ली में तैनात राजदूतों तथा 10 देशों के वरिष्ठ राजनयिक के आने की पुष्टि हो चुकी है। इसमें वियतनाम, मंगमोलिया, जिंबाबे, त्रिनीडाड एवं टोबागो, गोविया, केनिया, सोमालिया, मालदीव, गुईनिया, लेसोतो, क्रिगिस्तान, इथोपिया, घाना, जिमूती, फिजी, मलावी, नेपाल, सूडान, ऑस्ट्रेलिया, डीआर कांगो एवं नाइजीरिया शामिल हैं।

राष्ट्रीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया तीन और देशों दक्षिणी कोरिया, स्पेन एवं कम्बोडिया के भी कॉन्क्लेव में आने की संभावना है। सभी देशों के राजनयिक 24 मार्च की शाम तक लखनऊ के होटल द सेंट्रम में पहुंच जाएंगे, जहां पर अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉन्क्लेव होनी है। कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, जेपी कौशिक, एसके शर्मा, मनोज कुमार, अमित नागलिया, यश जुनेजा, शशांक गुप्ता, अनिल कपूर, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।