मतदान केंद्रों पर समय से दुरूस्त होंगी व्यवस्थाएं : नगरायुक्त

गाजियाबाद। जनपद में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। ऐसे में नगर निगम ने भी चुनाव से संबंधित अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना शुरू कर दिया है। नगर निगम सीमांतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाओं की समय से उपलब्धता के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर विभागीय कर्मचारी मतदान केंद्रों पर काम को अंजाम देने मे जुट गए हैं। जनपद गाजियाबाद में 10 फरवरी को मतदान होना है। नगर निगम सीमा क्षेत्र में आने वाले 3 विधान सभा क्षेत्रों में पोलिंग स्टेशन एवं बूथों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही हैं। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने गुरूवार को चुनाव ड्यूटी में लगे विभागीस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सप्ताहभर के भीतर 3 विधान सभा क्षेत्र के पोलिंग केंद्रों एवं पोलिंग बूथों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने विधानसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव को बनाया है।

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत तीन विधानसभा में मुरादनगर,गाजियाबाद शहर और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र है। इनमें करीब 396 पोलिंग स्टेशन होंगे। जबकि 2035 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें मुरादनगर विधानसभा के लिए 339 पोलिंग बूथ, साहिबाबाद के 1158 बूथ एवं गाजियाबाद के 358 बूथों पर व्यवस्थाएं पूरी कराई जा रही हैं। पोलिंग सेंटरों पर एक सफ्ताह में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर पोलिंग स्टेशनों पर मरम्मत एवं अन्य कार्य शुरू करा दिए गए है। इन पोलिंग सेंटरों पर दिव्यांग के लिए रैंप बनाने, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, शौचालयों की सफाई व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त कराई जा रही हैं।

नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों पर अनिवार्य व्यवस्थाएं किए जाने के लिए निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को दिशा-निर्देश दिए गए है। वहीं, अवर अभियंताओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। स्कूलों में बनाए जाने वाले पोलिंग स्टेशनों और बूथों के लिए यह नामित किए गए है। इनमें साहिबाबाद विधानसभा के लिए अवर अभियंता गणेशीलाल, पूजा सिंह, संजय गंगवार एवं मुरादनगर विधानसभा के लिए अवर अभियंता योगेश कुमार, नागेंद्र शर्मा एवं गाजियाबाद विधानसभा के लिए अवर अभियंता योगेंद्र दीक्षित, कपिल मोहन, शिव कुमार सरोज, श्रीकांत सिंह राना का नामित किया गया है। इनके द्वारा स्कूलों में बनाए जाने वाले मतदान केंद्रों,बूथों पर रंगाई-पुताई, बूथ नंबर,बूथ लेवल अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार का नाम, मोबाइल नंबर बोर्ड पर लिखवाने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव के नोडल अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत तीन विधानसभा मुरादनगर, गाजियाबाद एवंं साहिबाबाद सीट के लिए 2035 बूथ बनाए गए है। इन पर रंगाई-पुताई एवं नाम,नंबर आदि का कार्य कराया जा रहा है। मतदान केंद्रों के लिए अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है। नगर आयुक्त के निर्देश पर प्राथमिकता के आधार पर एक सफ्ताह में यह कार्य अवर अभियंताओं द्वारा पूरा कर लिया जाएगा। नामित अवर अभियंता के नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं।