नगर आयुक्त ने कोविड-19 एवं स्वच्छता को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की समीक्षा

-डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में तेजी और यूजर चार्जेस की वसूली के दिए निर्देश

गाजियाबाद। कोविड-19 तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। नगर आयुक्त ने कहा सफाई के संबंध में सुधार की आवश्यकता है और हम नागरिकों व पार्षदों की अपेक्षा में खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि सफाई कोरोना संक्रमण के चलते सफाई कार्यो में तेजी और सैनेटाइजेशन कार्य में तेजी लाया जाए। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों एवं सेकेंडरी कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट के संबंध में जानकारी मांगी और यूजर चार्जेस की वसूली के विषय में भी वार्ता की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य में लगे वाहनों तथा सेकेंडरी कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट के संबंध में बताया कि वाहनों द्वारा कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। मगर यूजर चार्जेस की वसूली नहीं की जा रही है। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा यूजर चार्ज की वसूली सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मोहन नगर जोन सफाई निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि प्लास्टिक के विक्रेताओं से वसूली की जाने वाली अर्थदंड की राशि वर्तमान में आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा तत्काल लेखाधिकारी को निर्देश दिए गए कि उक्त धनराशि एचडीएफसी बैंक में जमा कराने की तत्काल व्यवस्था कराई जाए। सफाई इंस्पेक्टरों द्वारा भी अपना-अपना विषय रखा गया। जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए।
रात्रि कालीन तथा दिन की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की आपूर्ति के संबंध में भी चर्चा करते हुए निर्देश दिए गये कि जोन वाइज शौचालय गार्बेज फैक्ट्री, स्टोर मोबाइल टॉयलेट आदि की संख्या संबंधित सूची प्रस्तुत की जाए। शौचालयों की मैकेनाइज क्लीनिंग के लिए निर्धारित संस्था के कार्य की मॉनिटरिंग भी की जाए। 1 दिन में न्यूनतम 39 टॉयलेट की सफाई संस्था द्वारा की जाने सुनिश्चित की जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ट्रांसफर स्टेशन तथा हाजिरी स्थलों को चयन कर निर्माण कराए जाने के संबंध में अपना प्रस्ताव आगामी बैठक में रखने के लिए चर्चा किया। स्वास्थ्य विभाग के खर्चों पर नियंत्रण के उद्देश्य से भी निर्णय लिए गए। कवि नगर व सिटी जोन में कूड़ा उठाने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए तथा विजय नगर जोन अंतर्गत 5 सीएनजी व्हीकल 50 टाटा ए वाहन तथा 35 ई रिक्शा उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा सूखे कूड़े के निस्तारण के बारे में भी चर्चा की गई तथा गीले कूड़े का निस्तारण इंदिरापुरम में किस प्रकार किया जा रहा है उसके बारे में जानकारी दी गई। नगर आयुक्तद्वारा समीक्षा बैठक के उपरांत समस्त उपस्थित अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार कार्य कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मी को मेन रोड सफाई कार्य के लिए न लगाया जाए, इसके विशेष रूप से निर्देश दिए गए।
बैठक में वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य विभाग अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, आरके गौतम लेखा अधिकारी, पवन सिंह मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक मोहन नगर वसुंधरा जोन, गजेंद्र सिंह मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सिटी जोन विजयनगर कवि नगर जोन, सफाई निरीक्षक अशोक पाल, नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, नरेश कुमार उपस्थित रहे।