बाढ़ का पानी नीचे आते ही हिंडन खादर धधकने लगी कच्ची शराब की भट्टी

आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हिंडन खादर में टीम ने बोला धावा
जंगल में गड्ढा खोदकर छिपाया हुआ था शराब से भरे ड्रम
260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 2000 किलोग्राम लहन को किया नष्ट

गाजियाबाद। हिंडन खादर में बाढ़ के पानी का स्तर कम होते ही फिर से शराब माफिया ने अपना जाल बिछाने शुरू कर दिया है। खादर क्षेत्र स्थित गांवों व जंगलों में शराब की भट्टी एक बार फिर से धधकती शुरू हो गई। खादर क्षेत्र के कई इलाकों में कच्ची शराब का धंधा यूं तो साल-दर साल फल फूलता रहता है। मगरपिछले करीब दो सालों से शराब माफिया अपने इरादों में कभी सफल नही हो पाए। जिसकी वजह आबकारी विभाग की सख्ती, इधर शराब की भट्टी सुलगती है तो उधर टीम धावा बोल देती है। पिछले कुछ समय से हिंडन खादर क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने से शराब माफिया भी पूरी तरह से शांत बैठे हुए थे, मगर जैसे ही बाढ़ के पानी का स्तर नीचे उतरा तो कच्ची शराब की भट्टी सुलगा दी। शराब बनाने वाले माफिया गांव से दूर जंगल और गन्ने के खेत जैसे सुरक्षित स्थान पर भट्टी तैयार करते है।

क्योंकि उन्हें पता है, जब तक पुलिस या आबकारी विभाग की टीम वहां तक पहुंचेगी। तब तक उन्हें वहां भागने में आसानी रहेगी और माल को भी ठिकाने लगाया जा सकता है। वहीं माफिया अब शराब से भरे ड्रमों को छिपाने के लिए हिंडन खादर के किनारे या फिर गन्ने के खेत में गड्ढा खोद कर छिपाते है। जिससे आसानी से शराब से भरे ड्रमों का पता ना चल सकें। लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने लगातार कार्रवाई कर हिंडन खादर में पनप रहे कच्चे शराब के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर बहुत काम किया है। भले ही शराब माफिया शराब की भट्टी तैयार कर कच्ची शराब तैयार करते हो। मगर शराब तैयार होने से पहले ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जल रही शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर देती है।


इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश देकर कच्ची शराब से भरे ड्रमों को बरामद करते हुए लहन को नष्ट किया है। मगर आबकारी आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले माफिया भागने में कामयाब रहे। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया रविवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, राकेश त्रिपाठी की टीम एवं मेरठ प्रवर्तन आबकारी निरीक्षक संजीव तिवारी, कीर्ति सिंह, राजकमल सिंह, राजेश यादव, रामकृष्ण की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना टीला मोड़ एवं लोनी अंतर्गत जावली का कोठरा, महमूदपुर, शमशेरपुर, सीती, रिसतल आदि हिंडन खादर क्षेत्र पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 260 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं करीब 2000 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के उपकरण व ड्रम बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 6 अभियोग पंजीकृत किए गए।

बख्शे नहीं जाएंगे अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफिया

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त माफिया पर शिकंजा कसने की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन के खिलाफ टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई की कर रही है। हिंडन खादर क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। साथ ही प्राप्त सूचना पर भी तत्काल कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है, अवैध शराब की शिकायत अब ग्रामीण भी खुद विभाग को सूचना दे रहे है। जिस पर कार्रवाई करने में भी आसानी हो रही है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। इसके अलावा शराब की दुकानों का निरीक्षण एवं गोपनीय टेस्ट परचेङ्क्षजग भी कराई जा रही है।