पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा टीम ने की बीएसए से मुलाकात

गाजियाबाद। अटेवा गाजियाबाद की टीम ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा से मुलाकात कर पुरानी पेंशन के संबंध में चल रहे, संघर्ष के विषय में जानकारी दी। अटेवा के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने कहा की पुरानी पेंशन के मुद्दे को राष्ट्र के अंदर अटेवा अर्थात राष्ट्रीय स्तर पर एनएमओपीएस ने जीवंत किया है। एनएमओपीएस के संघर्ष के माध्यम से ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड में पुरानी पेंशन की वापसी हो पाई है। संघर्ष को आज समस्त राष्ट्र का एनपीएस कर्मचारी मानता है और उनके साथ कंधे से कंधा लगाकर संघर्ष करने के लिए तत्पर है।

जिला संरक्षक सुधीर त्यागी ने कहा जिस प्रकार देश को आजाद करवाने की लड़ाई करते समय गांधी जी को विश्वास था कि 1 दिन अंग्रेज हमारे भारत से जाएंगे, उसी प्रकार आज एनपीएस के संघर्ष में हमें पता है कि इस संघर्ष से पुरानी पेंशन के लिए जो लड़ाई चल रही है ,एक दिन पुरानी पेंशन अवश्य बहाल होगी। इस दौरान जिला संरक्षक सुदीप त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप चौहान एवं जिला महामंत्री संतोष पाल सिंह, आरती वर्मा, जाकिर हुसैन, मोहम्मद अब्बास मीनू शर्मा उपस्थित रहे।