टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने बीएसए को दी कार्यों की जानकारी

गाजियाबाद। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) गाजियाबाद के तत्वाधान में जिला संयोजक भूपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनोद कुमार मिश्रा से मुलाकात कर टीएससीटी की जानकारी दी। इस दौरान बीएस को सम्मान प्रतीक-स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। टीएससीटी के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से टीएससीटी के बारे में विस्तार से चर्चा की, वह इस योजना से बहुत प्रभावित हुए। साथ ही उनके जो भी प्रश्न थे? उनको भी टीम ने बहुत ही सहज भाव से एक-एक कर विस्तृत रूप से समझाया। जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार ने बताया कि आये दिन सुनते रहते है कि फला जिले के शिक्षक का एक्सीडेंट हो गया मृत्यु हो गई, हम सब दु:ख जता देते है और अपने जीवन मे व्यस्त हो जातें। जब परिवार की स्थिति देखते है तो मन विचलित हो उठता है कि विभाग की तरफ से कुछ नही मिलेगा क्योंकि बीमा बन्द है, पेंशन बन्द है।

इन सभी की मांग शिक्षकों द्वारा तथा शिक्षक संघो द्वारा समय समय पर होती रहीं हैं पर अफसोस आज तक लागू न हो पाए। टीएससीटी का उद्देश्य किसी शिक्षक के साथ कुछ अनहोनी होने पर पूरी पारदर्शिता के साथ मदद करना है। टीएससीटी के माध्यम से अब तक हजारों लोगों की करोड़ो रुपए से मदद की जा चुकी है। बीएसए ने टीएससीटी के कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई किसी की मदद नही करता है। मगर टीएसटीसी के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों में एक नई उमंग भरने का काम करेंगा। इस दौरान जिला सह संयोजिका मीनू शर्मा, जिला प्रवक्ता अब्बास, जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार, जिला सह संयोजक संजय चौधरी, ब्लॉक संयोजक अतुल राजवंशी, ब्लॉक सह संयोजक देवेन्द्र कुमार, ब्लॉक संयोजक उबेदुर रहमान, आरती वर्मा, सुधीर त्यागी उपस्थित रहे।