जीडीए की 3 संपत्तियों की 13 करोड़ में हुई नीलामी

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की खाली प्रॉपर्टी को आसानी से खरीदार मिल रहे हैं। ऐसे में जीडीए को रिक्त प्रॉपर्टी को बेचने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। विभिन्न कॉलोनियों में रिक्त प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए जीडीए सभागार में शुक्रवार को खुली बोली आयोजित की गई। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। दोपहर 12 से 2 बजे तक नीलामी प्रक्रिया चली। इस दौरान इंदिरापुरम में सामुदायिक केंद्र और पेट्रोल पंप का भूखंड सहित 3 संपत्तियोंं को बेचा गया। इन संपत्तियों की बिक्री से जीडीए को लगभग 13 करोड़ रुपए की आमदनी होगी।

जीडीए के अपर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, सहायक संपत्ति प्रभारी सहायक अभियंता सुरजीत, विनय वर्मा, संपत्ति लिपिक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में नीलामी की गई। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि इंदिरापुरम स्थित सामुदायिक केंद्र करीब 35 लाख रुपए में लीज पर आवंटित किया गया। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ योजना का कॉमर्शियल 195 वर्ग मीटर का भूखंड 28 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से करीब 54 लाख 60 हजार रुपए में बेचा गया।

वहीं, कोयल एंक्लेव योजना में 2500 वर्ग मीटर का पेट्रोल पंप का भूखंड 9 करोड़ रुपए में बेचा गया। अपर सचिव ने बताया कि नीलामी में विभिन्न कॉलोनियों में रिक्त भवन, भूखंड, क्योस्क, ईडब्ल्यूएस भवन, पेट्रोल पंप एवं कॉमर्शियल भूखंडों को मिलाकर 312 संपत्तियां बेचने के लिए रखी गई थी। इनमें से नीलामी में कुल 3 संपत्तियोंं को बेचा गया। नीलामी में सामुदायिक केंद्र, पेट्रोल पंप के भूखंड एवं इंद्रप्रस्थ योजना के व्यावसायिक भूखंड को मिलाकर लगभग 13 करोड़ रुपए की संपत्तियां ची गई।