शौकीनों के लिए बुरी खबर, जिले में तीन दिन शराब की दुकानें रहेगी बंद

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार की ओर से जिला स्तर पर स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम में सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ शराब दुकान की बंदी के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर शराब दुकानों और नशे की अन्य सामग्रियों की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। गाजियाबाद में नगरीय चुनाव को लेकर मतदान के दिन से 48 घंटे पहले से ही जिले की सभी प्रकार की शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी।
जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए है कि मादक पदार्थों की बिक्री व सम्पूर्ण आबकारी दुकानें जैसे-देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर व भांग की थोक एवं फुटकर दुकानें मतदान दिवस की निर्धारित तिथि 11 मई को मतदान समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से यानि 9 मई की सायं 6 बजे से 11 मई तक बन्द रहेंगी। इसके अलावा मतगणना दिवस 13 मई के पूर्व दिनांक 12 मई को सायं 6 बजे से मतगणना समाप्ति के दिनांक की रात 12 बजे तक पूर्णतया बन्द रहेंगी। बन्दी की अवधि के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। जिला अधिकारी ने बन्दी का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है।

आदेश की अनदेखी पड़ेगी भारी
आदेश में कहा गया है कि इस दौरान सभी प्रकार की शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां एवं क्लब और शराब बिक्री और वितरण करने वाले अन्य संस्थानों को शराब बेचने तथा पेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में कुल 513 शराब एवं बीयर की दुकाने है। 209 देशी, 133 विदेशी, 128 बीयर एवं 43 मॉडल शॉप की दुकानें है। निकाय चुनाव में मतदान के 48 घंटे पहले ही शराब की दुकाने बंद हो जाएंगी। वहीं मतगणना के दिन भी जिले की शराब और भांग की दुकाने बंद रहेंगी। दुकान खुले हुए मिलने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश दे दिए गये है। चुनाव में शराब वितरण की संभावना रहती है।इससे मतदान के दिन विवाद भी होने की आशंका रहती है। इसे देखते हुए प्रशासन शराब की दुकानों को बंद करा देता है। जिले के सभी शराब, बीयर, भांग की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।