भारतीय बनकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बनाया हुआ था फर्जी आधार कार्ड

गाजियाबाद। बांग्लादेश से आकर अवैध रूप से भारत में रहने के मामले में एक बांग्लादेश को थाना लोनी बोर्डर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से बांग्लादेश सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट की छायाप्रति एवं दिल्ली प्रदेश की फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। पकड़ा गया बांग्लादेशी अवैध रुप से भारत में रह रहा था और फर्जी आधार कार्ड दिखाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता था। जिसके दो साथी फरार है, फरार साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। थाना अंकुर विहार सहायक पुलिस आयुक्त विवेक सिंह ने बताया सोमवार रात को चेकिंग के दौरान वैध दस्तावेजों के बिना भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक शहादत पुत्र अब्दुल हाकिम खान निवासी जैन मन्दिर दिलशाद कॉलोनी झिलमिल शाहदरा दिल्ली जन्मस्थान पता उत्तर राजापुर, राजापुर बाजार सरनखोला बागेरहट बांग्लादेश को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके कब्जे से बांग्लादेश सरकार द्वारा जारी पासपोर्टकी छायाप्रति, दिल्ली प्रदेश मे निवास का कूटरचित आधार कार्ड और एक मोबाइल एंव एक स्कूटी बरामद किया गया है। जिसके दो साथी आरिफ पुत्र मुताबिक पता सीमापुरी की झुग्गी झोपड़ी दिल्ली और सुहैल उर्फ हुसैन निवासी सीमापुरी की झुग्गी झोपड़ी दिल्ली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी पिछले काफी समय से अवैध रुप से दिल्ली में रह रहा था। पुलिस से बचने के लिए फर्जी तरीके से दिल्ली में अपना आधार कार्ड बनवा लिया और अगर कोई आईडी चेक करता तो फर्जी आधार कार्ड दिखाकर अपनी असली पहचान छिपा लेता था। जो कि अपने साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। जिसके खिलाफ गाजियाबाद में चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि के 5 मुकदमें दर्ज है।