भाजपा पार्षद ने दुर्गा पूजा और रामलीला परमिशन के लिए मांगी परमिशन

गाजियाबाद। कौशांबी थाना प्रभारी प्रशांत दीक्षित से बुधवार को क्षेत्रीय भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने शिवानी सोलंकी, आनंद गौतम के साथ दशहरा और दुर्गा पूजा के त्योहारों में शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे तथा धार्मिक आयोजन करने वाले परमिशन लेकर मुलाकात की। क्षेत्रीय पार्षद ने थाना प्रभारी को पत्र देते हुए कहा कि कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अहम होती है। हमारा प्रयास रहता है कि कार्यक्रम किसी भी प्रकार विघनता के सुचारु रुप से चले और उसका अच्छे से समापन हो।

लेकिन कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुरक्षा और असमाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए समिति के लोग अपना कार्य कर रहे है। मगर बिना पुलिस के सहयोग से यह कार्य संपन्न नही हो पाएगा। थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय पार्षद की बातों को सुनकर सुरक्षा का भरोसा देते हुए कार्यक्रम करने की अनुमति दी। उन्होंने कहा पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। लेकिन कार्यक्रम में असमाजिक तत्व के लोगों के आगमन पर पूर्णतया रोक लगाई जाए। जिससे कार्यक्रम में किसी को भी कोई परेशानी न हो। इस मौके भाजपा नेता गौरव सोलंकी, राजकुमार भाटी, श्यामवीर भदोरिया, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।