डीएम ने दिए निर्देश, समय पर नही पहुंची 102 एवं 108 एंबुलेंस तो संचालक पर होगी कार्रवाई

-समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं सीएचसी, पीएचसी के एमओआईसी को दिए निर्देश

गाजियाबाद। जन सामान्य के लाभार्थ संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों/योजनाओं की गहनता के साथ समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा अधीक्षक एवं सीएचसी, पीएचसी के एमओआईसी को निर्देश दिए कि विभाग की संचालित समस्त योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करें। उन्होने कहा कि समस्त प्रभारी चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भवतोष शंखधर को निर्देशित किया कि सभी एमओआईसी की कार्य के अनुसार रैंकिंग निर्धारित की जाये।

उन्होने कहा कि कार्यां के परफार्मेन्स के आधार पर रैंकिंग बनायी जाये। गत वर्ष की तुलना में कम पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध लिखित नोटिस जारी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर टीबी के मरीजों को खोजें। उन्होने कहा कि मजदूरों, पल्लेदारों एवं कोविड-19 के मरीजों की विशेष जांच करायी जाये। जिलाधिकारी ने एमओआईसी की खराब परफारमेन्स पर चेतावनी जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव को पीएचसी, सीएचसी में आशा व एएनएम के सहयोग से बढाये जाने के निर्देश दिये। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मातृृत्व वन्दना योजना के लाभार्थियों की धनराशि का शीघ्र भुगतान कराये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये। परिवार नियोजन के कार्य में लोंगो में जागरूकता लाने के साथ परिवार नियोजन से सम्बन्धित नि:शुल्क दवा एवं आवश्यक सामाग्री ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित कराये जाने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान में सभी अवशेष बच्चों का टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अन्तर्गत 5 लाख रूपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा गरीब लोंगो को दिलाये जाने के लिए गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए व्यवहारिक रणनीति बनाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एंबुलेंस मैनेजर, संचालको को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा की समय पर उपलब्धता एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएसओ डॉ आरके गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जीके मिश्रा, डब्ल्यूएचओ से डॉ अभिषेक कुलश्रेष्ठ, समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं सीएचसी, पीएचसी के एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।