खादर में फैला कच्ची शराब का काला धंधा

-आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद भी धंधकने लगती है शराब की भट्ठी, पुलिस बे खबर
-60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 5000 किलोग्राम लहन को मौके पर किया नष्ट

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव की कवायद शुरू होते ही हिंडन खादर क्षेत्र के गांवों में शराब बनाने का धंधा जोर-शोर से होने लगा है। शराब माफिया ने जंगल में अपना जाल बिछाने शुरू कर दिया है। खादर क्षेत्र स्थित गांवों व जंगलों में शराब की भट्ठी एक बार फिर धधकनी शुरू हो गई। जबकि आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जाती है। मगर कार्रवाई के दो दिन बाद फिर से शराब की भट्ठी तैयार हो जाती है और कच्ची शराब बनाने का खेल शुरू हो जाता है। रिस्तल, जावली, भनेड़ा, महमूदपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों समेत अन्य इलाकों में कच्ची शराब का धंधा यूं तो साल-दर साल फलफूलता रहता है। अब विधानसभा चुनाव की दस्तक के बीच शराब का अवैध धंधा जोर पकडऩे लगता है। आबकारी विभाग लगातार धंधक रही शराब की भट्ठी को बुझाने का काम करने से नही चूक रहा है। मगर कार्रवाई के एक-दो दिन बाद शराब की भट्ठी धंधकने लगती है। जबकि इसके लिए माफिया जाल बुनते रहते हैं। लेकिन इन शराब माफिया को किसका संरक्षण प्राप्त है, यह आज तक स्पष्ट नही हो पाया है। क्योंकि जब भी आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंचती है तो माफिया मौके से गायब मिलते है। लोनी-टीला मोड पुलिस की नाक के नीचे से आबकारी विभाग मौके पर पहुंचकर कार्र्रवाई कर भट्ठी को ध्वस्त करता है और मौके से बरामद शराब को जब्त करने के साथ लहन को नष्ठ करता है। अगर पुलिस थोड़ा आबकारी विभाग की कार्रवाई में सहयोग करें तो शायद खादर क्षेत्र से कच्ची शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सकता है। मगर यह सब हो पाना बहुत ही मुश्किल है। भट्टी से लेकर शराब विक्रेताओं तक सभी के रेट थाना और चौकियों पर तय हैं। इनका नेटवर्क और काम करने का तरीका भी बहुत ही सधा हुआ है। ऐसे में धंधे को रोक पाना आसान नहीं है। आबकारी की टीम समय-समय पर अभियान चलाकर भट्ठी को धवस्त कर शराब तस्करों की कमर तोडऩे का काम करती है। चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सर्तकता के साथ छापेमारी की जा रही है।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने विधानसभा चुनाव के अंतर्गत खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 5000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला अधिकारी गाजियाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, प्रशिक्षु ईसा गोयल और थाना टीला मोड़ एवं लोनी अंतर्गत रिस्तल, जावली, भनेड़ा, महमूदपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और लगभग 5000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चार अभियोग पंजीकृत किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम समय-समय पर अभियान चलाकर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सर्तकता के साथ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सभी चेक पोस्ट, हाईवे, ढाबों पर चेकिंग की जा रही है। मुखबिरों से मिली सूचनाओं पर तत्काल प्रभाव से काम किया जाता है। जनपद में कहीं भी अवैध शराब का कारोबार नही होने दिया जाएगा।