भाजपाई होने के बाद अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह से लिया आशीर्वाद

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने के बाद अपर्णा यादव पहली बार ससुर मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह से आशीर्वाद लिया। ऐसे में मुलायम के चेहरे के हाव-भाव काफी गंभीर नजर आए। अपर्णा यादव द्वारा मुलायम सिंह का आशीर्वाद लेने की फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में नेताजी के चेहरे पर मायूसी के साथ गंभीरता भी दिखाई दे रही है। भाजपा ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव गुरुवार की देर शाम लखनऊ पहुंची थीं।

इसके बाद उन्होंने अपने ससुर मुलायम सिंह से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया। तदुपरांत अपर्णा ने ट्वीट भी किया कि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी से आशीर्वाद लिया। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद अपर्णा यादव ने कहा था कि मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित रही हूं। मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है। राष्ट्र धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं सिर्फ यही बोलना चाहती हूं कि अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं।

बता दें कि अपर्णा यादव के भाजपा में जाने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं उन्हें (अपर्णा) को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं खुश हूं कि समाजवादी विचारधारा फैल रही है। हालांकि अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने अपर्णा को समझाने की काफी कोशिश की थी। अपर्णा यादव के बाद मुलायम सिंह के साढू प्रमोद गुप्ता भी भाजपा में चले गए थे। चुनावी मौसम में यादव परिवार को एकजुट रखने में नाकाम रहने पर अखिलेश यादव को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।