25 रुपए में कौशांबी से सिहानी चुंगी तक सफर होगा सुहाना

-5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, कौशांबी से मुरादनगर तक दौड़ेंगी बसें

गाजियाबाद। शहर को प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम एवं प्रदूषणमुक्त 5 इलेक्ट्रिक बसों का आज से कौशांबी बस अड्डा से मुरादनगर तक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर डिपो में खड़ी कर दी गईं थी। इलेक्ट्रिक बसें आज यानि कि शनिवार से फिर सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आज सुबह 10 बजे वातानुकूलित 5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कौशांबी बस अड्डे से मुरादनगर तक शुरू होगा। इन बसों को एक बार रिचार्ज करने के बाद 120 किलोमीटर तक संचालित हो सकेंगी। यह लो फ्लोर बसें है। इन बसों का कौशांबी से सिहानी चुंगी तक 25 रुपए किराया होगा। डाबर मोड़ तक 10 रुपए और मुरादनगर रावली रोड तक 40 रुपए किराया होगा। इन बसों में चालक-परिचालक वर्दी में रहेंगे।
इलेक्ट्रिक बसों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संचालन किया जाएगा। आरएम ने बताया कि बसों के संचालन के समय चालक-परिचालक मास्क लगाकर रखेंगे। सैनेटाइजर की स्प्रे बोतल, बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना जरूरी होगा।बसों में चढऩे से पहले यात्री हाथों को सैनेटाइज करेंगे। इसके लिए बसों की सेवा प्रदाता कंपनी मैर्स पीएमआई द्वारा नियमित रूप से बसों को सैनेटाइज किया जाएगा। बसों में प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध रहेगी। इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए रोडवेज की ओर से अकबरपुर-बहरामपुर में चार्जिंग स्टेशन ओर डिपो में अस्थाई ट्रांसफार्मर लगा दिया है। संभागीय परिवहन विभाग द्वारा बसों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गई। शहर में फिलहाल 5 इलेक्ट्रिक बसों का ही संचालन शुरू किया जाएगा। रोडवेज के आरएम ने बताया कि फिलहाल 10 इलेक्ट्रिक बसें मिल चुकी हैं। मगर शुरूआत में फिलहाल 5 बसों का संचालन आज से शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि फरवरी तक अन्य बसें भी मिल जाएगी। प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में फिलहाल 5 बसों का संचालन शुरू करने का दावा किया था। इन पांच बसों को बीती 5 जनवरी को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने नेहरूनगर सेकेंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उसी दिन यह बसें अकबरपुर-बहरामपुर में बने डिपो में ले जाकर खड़ी कर दी गई थी। चार्जिंग स्टेशन न बन पाने,बसों का पंजीकरण नहीं होने और इनके लिए परिचालकों की नियुक्ति न होने की वजह से इन बसों को संचालन शुरू नहीं किया गया था। आरएम ने बताया कि बसों के पंजीकरण की प्रक्रिया होने के साथ कंडक्टर एवं ड्राइवर की नियुक्ति किए जाने के बाद 5 इलेक्ट्रिक बसों का आज यानि कि शनिवार सुबह 10 बजे से मुरादनगर तक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह बसें कौशांबी बस अड्डे से वाया मोहननगर होते हुए मुरादनगर के रावली रोड तक 25 किलोमीटर तक चलेगी। कौशांबी से डाबर मोड़,वैशाली मेट्रो स्टेशन, साहिबाबाद मंडी, अर्थला, मेरठ रोड तिराहा, नंदग्राम, सिहानी चुंगी, राजनगर एक्सटेंंशन चौराहा, मोरटा, दुहाई होते हुए मुरादनगर तक चलाई जाएगी।
——————-
23 को शिक्षक पात्रता परीक्षा:
रोडवेज के आरएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को जिले में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को इलेक्ट्रिक बसों में 23 व 24 जनवरी को नि:शुल्क यात्रा करने को मिलेगी। अभ्यार्थियों को इलेक्ट्रिक बसों में सिर्फ अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा। इलेक्ट्रिक बसों में अभ्यार्थियों को आने-जाने के लिए सफर की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।