नगर निगम की बोर्ड बैठक 16 को होगी पार्षदों के हंगामा के आसार

गाजियाबाद। नगर निगम सदन की बोर्ड बैठक अब 16 सितंबर शुक्रवार को प्रस्तावित की गई है। महापौर आशा शर्मा ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को पत्र जारी करते हुए आगामी 16 सितंबर यानि कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से बोर्ड बैठक कराने के लिए तैयारी कराने के निर्देश दिए है। महापौर ने कहा कि बोर्ड बैठक में पूर्व का ही एजेंडा रखा जाएगा।इसमें कोई संशोधन नहीं किया गया है। हालांकि बोर्ड बैठक से संबंधी एजेंडा पहले ही पार्षदों को भेजा जा चुका हैं। बोर्ड बैठक की तारीख प्रस्तावित हो जाने के बाद इस बार पार्षदों द्वारा वार्डों में विकास कार्य नहीं होने एवं नीतिगत फैसले लेने को लेकर जमकर हंगामा किए जाने के आसार दिख रहे हैं। महापौर ने पहले 9 सितंबर को प्रस्तावित की बोर्ड बैठक को अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित कर दी थी।

नगर निगम सभागार में आगामी 16 सितंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से बोर्ड बैठक प्रस्तावित की गई हैं। महापौर ने बोर्ड बैठक में 8 बिंदुओं के प्रस्ताव रखकर इन पर चर्चा कराने के लिए भी नगर आयुक्त को पत्र भेजा था।बोर्ड बैठक की तारीख फाइनल होने के बाद पार्षदों ने भी पूरी तैयारी कर ली है।वहीं,बोर्ड बैठक का एजेंडा भी नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी पार्षदों को पूर्व में भेजा जा चुका है। नगर निगम प्रशासन और पार्षद अब अपने स्तर से बोर्ड बैठक को लेकर तैयारी में लगेंगे। महापौर की कोशिश है कि बोर्ड बैठक कराकर सभी पार्षदों को अपने मुद्दे उठाने का मौका मिले। अक्टूबर में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज सकता है। ऐसे में नगर निगम की यह बोर्ड बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

कुत्तों का शहर में आतंक,नीति बनाकर करें कार्रवाई:
महापौर आशा शर्मा ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह को पत्र जारी करते हुए कहा कि शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसलिए पालतू कुत्तों के साथ आवारा कुत्तों को शामिल करते हुए इस पर जल्द नीति बनाकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ताकि शहर में लोगों को कुत्तों के आतंक से निजात मिल सकें।महापौर ने कहा कि पिछले कई दिनों से अखबारों एवं लोगों के द्वारा बताया गया कि शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है।पालतू कुत्ते बच्चों को काट रहे है। सेक्टर-23 संजयनगर में 10 वर्षीय छात्र कुश को पिटबुल कुत्ते के काटने से बच्चे को 150 टांके लगे है। कुत्ता पालने वालों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया में कार्रवाई कर नियम लागू किया जाए। पालतू कुत्ते की जिम्मेदारी किस प्रकार से उसके मालिक की होगी।आवारा कुत्तों की बहुत शिकायत मिल रही हैं। इस पर जल्द नीति बनाकर कार्रवाई करें।