गाजियाबाद में कपड़े के गोदाम में आग का विकराल रुप देख सिहानी गांव में मचा हड़कंप, लाखों रुपए का रखा माल जलकर राख

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी गांव में पुराने कपड़े के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना नंदग्राम थाने और दमकल विभाग को दी। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टीम ने आग पर समय रहते काबू नही पाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी गांव की नई बस्ती क्षेत्र में कुछ झुग्गियां है। इन्हीं के बीच एक पुराने कपड़े का गोदाम है। जहां पुराने कपड़े लाकर उन्हें कई कार्यों के लिए आगे भेजा जाता है। तभी गोदाम में अचानक आग लग गई। जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर आग ने गोदाम के पूरे हिस्से को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि समय रहते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास की झुग्गियों को खाली कराते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस आगजनि में कोई जनहानि नही हुई। लेकिन गोदाम में रखा सभी पुराना कपड़ा जलकर राख हो चुका है। गोदाम के मालिक मुजम्मिल ने बताया कि वह गोदाम को बंद कर अपना सामान लेने गया था। अचानक की उसे सूचना मिली कि उसके कपड़े की गोदाम में आग लग गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दमकल विभाग की टीम को कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल दमकल विभाग की टीम ने आसपास की झुग्गियों को खाली कराते हुए तीन गाडिय़ों को भेजकर आग पर काबू पाया। इस आगजनि में कोई जनहानि नही हुई। लेकिन गोदाम में रखा कपड़ा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है, मामले की जांच की जा रही है।