4 राज्यों में भाजपा की जीत पर बिल्डर एसोसिएशन ने जताई खुशी

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने देश के चार राज्यों में विधान सभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है। बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता का कहना है कि भाजपा के काम को जनता ने सराहा है। भारतीय जनता पार्टी के काम पर जनता ने भरोसा जताया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 403 में से 274, उत्तराखंड 70 में से 47, मणिपुर में 50 में से 32 और गोवा में 40 में से 20 सीटें जीतकर इतिहास रचा है। यूपी में योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री के तौर पर जिस प्रकार का काम किया, वह जनता को पसंद आया है। बिल्डर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि छोटे बिल्डर और व्यापारी हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहे हैं, और रहेंगे। हालांकि सरकार को भी अब अपना बड़प्पन दिखाकर छोटे-छोटे बिल्डरों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा, क्योंकि सरकार जानती है कि पिछले दो-तीन साल से देश के छोटे बिल्डर और व्यापारी कहीं ना कहीं नोटबंदी के बाद से जीएसटी के भारी परिवर्तन के बाद भी और कोरोना महामारी जैसे राक्षस का दंश झेल कर अभी तक भी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार अब पूरी ताकत के साथ समस्त राज्यों के नागरिकों की समस्याओं को देखकर पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ समस्त लोगों का ध्यान रखेगी। बिल्डर एसोसिएशन के संदीप शुक्ला, राकेश शर्मा, केएस उप्पल, मनोज शर्मा, दिनेश भाटी, संजय त्यागी, अक्षय चौहान, गौरव गुप्ता, नवीन गुप्ता, नितिन कामरा, चंद्रजीत पाठक आदि ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया है।