पीएम मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के भवन का लोकार्पण किया

गुजरात दौरा, दूसरे दिन रोड शो के बाद दीक्षांत समारोह में भाग लिया

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के भवन को देश को समर्पित किया। यह भवन गुजरात के गांधीनगर में बनाया गया है। इसके पहले पीएम मोदी ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान पीएम को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। उनके दौरे का शनिवार को दूसरा दिन है। इस मौके पर उन्होंने रोड शो किया। गांधीनगर के दहेगाम में यह रोड शो किया गया। उत्साहित नागरिकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और पीएम मोदी ने उनका अभिवादन किया।

तदुपरांत पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में रहूंगा। जहां दीक्षांत समारोह में भाषण देकर मैं सम्मानित महसूस करूंगा। विश्वविद्यालय परिसर में नई इमारत भी राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। पीएम मोदी की गुजरात यात्रा ऐसे वक्त पर हो रही है, जब भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधान सभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह गुजरात दौरा आगामी विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों को मजबूती देने के लिए हो रहा है। गुजरात में इस साल के अंत में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं। 5 राज्यों के चुनावी नतीजों की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि इस जीत के बाद भी उन्हें एक दिन आराम नहीं करना है और निरंतर अपने काम में लगे रहना है। इस मंत्र पर खुद अमल कर पीएम मोदी ने गुजरात में चुनावी तैयारियों को धार देने का अभियान आरांभ कर दिया है।