अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर

गाजियाबाद। मसूरी क्षेत्र में अवैध रूप से प्लॉटिंग कर कॉलोनी बसाई जा रही है। शिकायत मिलने पर जीडीए के प्रवर्तन दस्ते की टीम ने मंगलवार को मौके पर जाकर कड़ी कार्रवाई की। बुलडोजर चलाकर प्लॉट की बाउंड्रीवाल, पक्का मकान, सड़क व खंबे आदि को ध्वस्त कर दिया गया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी सहायक अभियंता अजित कुमार ने अवर अभियंता रामानंद,पवन गुप्ता एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। जोन प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि मसूरी-डासना क्षेत्र में हाइवे के आसपास अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है। इनमें प्लॉट काटकर बेचे जा रहे है। टीम के साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।वहीं,वेब सिटी सेक्टर-2 में अवैध रूप से आवासीय में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स का अवैध रूप से निर्माण किए जाने के चलते मौके पर 4 अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई। चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा अवैध रूप से निर्माण किया गया तो संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।