शिक्षिका सुमन द्वारा लिखी पुस्तक काव्यांकरण का सीडीओ ने किया विमोचन

गाजियाबाद। विकास भवन के सभागार में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुमन (इंचार्ज प्राथमिक विद्यालय अजबपुर मुंगावली) ब्लॉक मुरादनगर के द्वारा लिखी गई पुस्तक काव्यांकरण का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य मलिक ने किया गया। कार्यक्रम मेंं जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा राकेश, खंड शिक्षा अधिकारी मुरादनगर दीपक कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगर भूपेश, ग्राम प्रधान खुर्रामपुर मंगवाली विनोद एवं अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। पुस्तक की लेखिका सुमन ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग में व्याकरण की कोई भी पुस्तक नहीं थी। व्याकरण पढऩा बच्चों के लिए एक नीरस एवं जटिल विषय था। अत: उन्होंने सोचा कि व्याकरण को कविता व गीतों के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाए तो बच्चे व्याकरण को सहज व सरल रूप में सीखने व आत्मसात करने में सक्षम हो सकेंगे। इसी उद्देश्य से काव्यांकरण की रचना की गई।


सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सुमन के द्वारा रचित पुस्तक काव्यांकरण की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक बच्चों के सीखने में मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि बच्चे गीतों के माध्यम से आसानी से हिंदी व्याकरण के जटिल विषयों को सीखने में समर्थ हो सकेंगे। प्राथमिक विद्यालय अजबपुर मँगावली के शैक्षिक क्रियाकलापों पर आधारित एक लघु वीडियों को सभी के द्वारा सराहा गया जो कि राज्य स्तर पर चयनित की गई है। विद्यालय की ही छात्रा अमान्या ने विद्यालय एक नजर में नामक कविता का वाचन कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय की छात्रा इलमा ने 57 सेकंड में सभी राज्यों के नाम सुना कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका काजल शर्मा के द्वारा किया गया।