संभव जनसुनवाई से शहर वासियों को मिली राहत

-24 शिकायत और 21 मांग प्राप्त

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में निगम अधिकारियों द्वारा संभव जनसुनवाई के अंतर्गत मंगलवार को निगम सभागार में शहरवासियों की शिकायतों और सुझावों को सुना गया। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा समस्त विभागीय अध्यक्षों के साथ जन सुनवाई की गई। अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के सभी जोन से शिकायतें और मांग प्राप्त हुई है। जिनमें कुल 45 संदर्भ प्राप्त हुए हैं। 24 शिकायत और 21 मांग प्राप्त हुई। ना केवल शिकायती पत्रों को प्राप्त कर उन पर कार्यवाही के लिए लिखा गया। बल्कि विभागीय अध्यक्षों को भी मौके पर बुलाकर शिकायतकर्ता से रूबरू कराया गया। ताकि तत्काल समाधान की कड़ी में कार्यवाही की जा सकें।

संभव के अंतर्गत अधिकांश शिकायतें निर्माण विभाग से संबंधित प्राप्त हुई है। जिसमें अतिक्रमण हटाने की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। निर्माण विभाग में निर्माण संबंधित मांग भी प्राप्त हुई है। सबसे कम शिकायत स्वास्थ्य विभाग की प्राप्त हुई है। जलकल विभाग तथा प्रकाश विभाग की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। संभव के अंतर्गत डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। पूर्व में हुई संभव जनसुनवाई के अंतर्गत अपना कार्यवाही का विवरण दिया गया। सप्ताहिक कार्यवाही होने पर शिकायतकर्ता में संतोष दिखाई दिया।