क्रॉसिंग रिपब्लिक में बिल्डर न बढ़ाए मेंटीनेंस चार्ज: बृजेश कुमार

-जीडीए अधिकारियों के साथ सोसायटी के लोगों ने की बैठक

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सुपरटेक सोसायटी में बिल्डर द्वारा मेंटीनेंस चार्ज बढ़ाने को लेकर मंगलवार को सोसायटी के लोग जीडीए पहंचे। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के साथ बैठक नहीं हो पाई। जीडीए सचिव बृजेश कुमार की अध्यक्षता में अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, ओएसडी सुशील कुमार चौबे, जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश सिंह आदि की मौजूदगी में सोसायटी के आवंटियों के साथ बैठक की गई। जीडीए सचिव ने आश्वासन दिया कि बिल्डर द्वारा मेंटीनेंस चार्ज नहीं बढ़ाया जाएगा। बिल्डर से इस संबंध में वार्ता की जाएगी। आवंटियों ने उन्हें अपनी मांग संबंधी ज्ञापन भी सौंपा। आवंटियों ने मांग करते हुए कहा कि जीडीए द्वारा मनमाने तरीके से बढ़ाए जा रहे मेंटीनेंस चार्ज पर रोक लगाई जाए।

सुपरटेक सोसायटी में कुल 1320 फ्लैट है। यहां करीब चार हजार से अधिक लोग रह रहे है। इन आवंटियों ने मंगलवार को जीडीए पहुंचकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में आंवटियों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए। आवंटियों का कहना है कि कई बार मांग करने के बाद भी सोसायटी को बिल्डर द्वारा फ्लैट ऑनर्स एसोसिएशन को हैंडओवर नहीं कर रहा है। बिल्डर अब 2.30 रुपए मेंटीनेंस चार्ज बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसका आवंटी विरोध कर रहे हैं। बिल्डर ने इसके लिए पहले लोगों से डॉक्यूमेंट की मांग की। आवंटियों ने बिल्डर को डॉक्यूमेंट नहीं दिए तो अब बिल्डर नए चार्ज के हिसाब से बिलिंग करने में अड़ा हुआ है। जीडीए सचिव ने आश्वासन दिया कि बिल्डर द्वारा मेंटीनेंस चार्ज नहीं बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर वार्ता की जाएगी।