सीएम योगी ने गाजियाबाद में परखे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स, दे गए हिदायत, गुणवत्ता से समझौता करना पड़ेगा भारी

नंदग्राम, प्रताप विहार, हिंडन और पीएसी परिसर पहुंचकर किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों को भी मिली दिलासा

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजियाबाद शहर में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का स्थलीय निरीक्षण करने निकले। उन्होंने गार्बेज प्लांट, पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता, हिंडन नदी पर नवनिर्मित पुल और पीएसी जवानों के निर्माणाधीन बैरक बिल्डिंग का निरीक्षण किया। सीएम ने सभी प्रोजेक्ट्स को समय से पूर्ण करने पर जोर दिया। इसके अलावा गुणवत्ता पर ध्यान रखने का आदेश दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप और भाजपा के पउप्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

सीएम के गाजियाबाद दौरे को राजनीतिक दृष्टि से भी देखा जा रहा है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी ने शनिवार को शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का जायजा लिया। सीएम के आगमन से पहले सरकारी स्तर पर आवश्यक तैयारियां कर ली गई थीं। जिलाधिकारी आर.के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. मातहतों के साथ सतर्क नजर आए। निरीक्षण के क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले नंदग्राम पहुंचे। रेत मंडी नंदग्राम में संचालित गार्बेज प्लांट का उन्होंने निरीक्षण किया। इस प्लांट में सूखा एवं गीला कूड़ा-कचरा निस्तारण करने की व्यवस्था है। नगर निगम द्वारा संचालित गार्बेज प्लांट की व्यवस्थाओं पर सीएम योगी ने संतोष जाहिर कर शहर में स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण को और अधिक बेहतर करने की जरूरत पर बल दिया।

नंदग्राम के बाद सीएम योगी ने प्रताप विहार का रूख किया। प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुल 720 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है। सीएम ने निर्माणाधीन फ्लैट को करीब से देखकर निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। डीएम आर.के. सिंह ने उन्हें भवनों के संबंध में जानकारी दी। प्रताप विहार के बाद सीएम ने हिंडन नदी का रूख किया। वहां प्राचीन समय का पुल टूटने के बाद जीडीए ने नए पुल का निर्माण आरंभ कराया था। जिस पर करीब 22 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। लगभग 176 मीटर लंबे पुल का अधिकांश कार्य पूर्ण हो गया है। सिर्फ सड़क निर्माण होना बाकी है। सड़क निर्माण के उपरांत पुल का लोकार्पण कर दिया जाएगा।

हिंडन पुल का निरीक्षण करने के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ 41वीं वाहिनी पीएसी परिसर में पहुंचे। वहां 200 जवानों के ठहरने के लिए बैरक की इमारत का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सीएम ने बैरक बिल्डिंग को देखकर भी संतोष प्रकट किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गार्बेज प्लांट, पीएम आवास योजना, हिंडन पुल एवं बैरक बिल्डिंग से संबंधित कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों से चर्चा, अफसरों को नसीहत
विकास योजनाओं का निरीक्षण करने के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों संग भी विचार-विमर्श किया। गंगाजल प्लांट प्रताप विहार के सभागार में उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की। बैठक में सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि निरंतर जनता के संपर्क में रहें। जनता से संबंधित समस्याओं को दूर कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करते रहें। इस दौरान मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों को भी सीएम ने जनप्रतिनिधियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मामलों को बेवजह लटका कर ना रखा जाए।

सीएम को देखकर चौंक गए रेजीडेंट्स
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की रात राजनगर एक्सटेंशन की एमजीआई सोसायटी पहुंच कर वहां के रेजीडेंट्स को चौंका दिया था। बताया गया है कि एमजीआई घरौंदा सोसायटी निवासी पुष्पा सीएम योगी की रिश्ते में बहन हैं। पुष्पा के पति की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर सीएम योगी वहां पहुंचे थे। करीब एक घंटे वहां रूककर सीएम ने पुष्पा के पति का हाल-चाल पूछा। तदुपरांत वह रवाना हो गए। सोसायटी परिसर में अचानक सीएम का आगमन होने पर रेजीडेंट्स भी स्तब्ध रह गए। खासकर बच्चों ने सीएम से मुलाकात कर फोटो भी खिंचवाई। सीएम ने भी बच्चों को दुलारा।

पउप्र को साधने की कोशिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिहाज से सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद के अलावा मेरठ व बुलंदशहर आदि जनपद जाकर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया है। सीएम के दौरे को पउप्र में भाजपा की जमीन को और मजबूत करने के नजरिए से भी देखा जा रहा है। जन-समस्याओं का निदान कराने के लिए सीएम काफी गंभीर हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बयान दिया था कि जो भी अधिकारी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं, उनकी लिस्ट तैयार कर दी उपलब्ध कराई जाए। संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विरोध की आशंका, किए गए नजरबंद
सीएम योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन के दौरान किसानों और विपक्षी दलों पर सरकारी तंत्र की पैनी नजर रही। जीडीए की मधुबन बापूधाम योजना के खिलाफ किसानों ने आंदोलन छेड़ रखा है। आंदोलनकारी किसानों ने गाजियाबाद आगमन पर सीएम से मुलाकात करने की घोषणा की थी। इसके मद्देनजर पुलिस ने किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया। उनके बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई। इसके अलावा विपक्षी दलों पर भी पुलिस-प्रशासन की निगाह रही।

इन योजनाओं को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री

-नंदग्राम रेत मंडी में गार्बेज प्लांट
-प्रताप विहार में पीएम आवास योजना
-हिंडन नदी पर नवनिर्मित पुल
-पीएसी परिसर में बैरक की इमारत