प्रदेश को विकाससील बनाने के लिए गठबंधन सरकार जरूरी: इन्द्रजीत सिंह टीटू

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में बेतरीन शिक्षा, सुरक्षा व विकास के लिए पांचों विधानसभा सीटों पर रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों का जितना जरूरी है। यह बातें लोकदल राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सिंह टीटू ने कही। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में इस बार गठबन्धन की सरकार बनने जा रही है। इस लिए यदि गाजियाबाद की पांचों विधान सभाओं पर गठबन्धन के प्रत्याशी होने तो बेहतर सामंजस्य के तहत जिले का सर्वांगीण विकास कराने में कामयाबी मिल सकेगी।

टीटू ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में आपसी भाई-चारे को बहुत नुकसान पहुंचा है। अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भाजपा ने एक बार फिर चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम करने का प्रयास कर दिया है। भाजपा के सारे बड़े नेता अपने भाषणों पर इसी पर फोकस कर रहे हैं। जनता को भाजपा नेताओं की इस चाल को समझना होगा और गठबन्धन के।प्रत्याशियों को मजबूत करना होगा।

टीटू ने गाजियाबाद की पांचों विधानसभा के जागरूक मतदाताओं से निवेदन किया है कि यदि वे चाहते हैं कि  जिला गाजियाबाद का विकास हो, हमारी समस्याएं  विधानसभा में उठाई जाए, हमारे यहां नए उद्योग में आएं युवाओं को रोजगार मिले। अन्नदाता को सिंचाई के लिए सहुलत मिले। माताएं बहन हमारी सुरक्षा के घेरे में रहे। शिक्षा माफिया से निजात मिले, सरकारी डिपार्टमेंट में हो रहे उत्पीडऩ पर रोक लगे, पुलिस और पब्लिक का आपसी तालमेल अच्छा हो, शिक्षा में सुधार हो सुरक्षा अच्छी हो स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं मिले तो हम लोगों को गठबंधन के प्रत्याशी को जीता कर विधानसभा भेजना होगा। बिना किसी धर्म जाति पर गौर करे हुए हमारा विधायक चुने जाने के बाद हमारे पुल का काम करेगा।