सामूहिक प्रयासों से समाज व देश की बढ़ी है शक्ति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भाजपा नेताओं ने सुना प्रधानमंत्री मोदी के मन की

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री के मन की बात को शालीमार गार्डन में रविवार को नगर निगम वार्ड 73 से भाजपा प्रत्याशी आशीष बंसल के कार्यालय पर भाजपा के पूर्व महानगर संयोजक व अल्पसंख्यक आयोग उप्र के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह व पूर्व विधान परिषद सदस्य सुरेश कश्यप की मौजूदगी में सुना गया। कार्यक्रम के संयोजक आशीष बंसल थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि सरदार एसपी सिंह ने बताया कि आज का प्रधानमंत्री का संदेश कि दृढ़ निश्चय और ईमानदारी के साथ सभी की सहभागिता से समाज और देश की शक्ति बढ़ती है।

जल संरक्षण के लिए व देश से टी बी उन्मूलन के लिए जागृति व सामूहिक प्रयास आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी ने बताया कि देश बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है, स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हमें मिलकर योग को अपनी दिनचर्या में ढालना होगा। भारत में योग की ताकत बढ़ी है तथा विदेशों में भी इसका उपयोग बढ़ रहा है। सभी ने प्रधानमंत्री की मन की बात को बड़े ध्यान से सुना व उनके विचारों का पूरा समर्थन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी, हरीश गॉड मंडल महामंत्री गुरदास पाल, मंडल मंत्री आशीष बंसल, गजेंद्र सिंह चौहान, राहुल शर्मा, सुनील त्यागी आदि उपस्थित थे।