मेवाड़ में ‘प्रतिभा-2022 का रंगारंग समापन

-सीएसएचपी स्कूल ने जीता समूह नृत्य व समूह गायन प्रतियोगिता का खिताब

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सोलहवें प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह ‘प्रतिभा-2022 में हुई समूह नृत्य प्रतियोगिता का खिताब सीएसएचपी स्कूल के भूमि एंड ग्रुप ने जीत लिया। समूह गायन प्रतियोगिता में इसी स्कूल के ही शिवानी एंड ग्रुप ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी हासिल की। जबकि एकल नृत्य प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की छात्रा आंचल और एकल गायन प्रतियोगिता में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की छात्रा कीर्ति वर्मा अव्वल रहीं।

सभी विजेताओं को इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज की निकिता यादव दूसरे और कैलाशवती इंटर कॉलेज की कशिश तीसरे स्थान पर रहीं। कैलाशवती इंटर कॉलेज की ही तान्या को चेयरमैन अवार्ड दिया गया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के आंचल एंड ग्रुप को दूसरा और इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के प्रियांशी एंड ग्रुप को तीसरा पुरस्कार मिला। संस्कार पब्लिक स्कूल के शिव-पार्वती एंड ग्रुप, कैलाशवती इंटर कॉलेज के तनु एंड ग्रुप और इसी कॉलेज के गुरप्रीत एंड ग्रुप को चेयरमैन अवार्ड प्रदान किया गया।

समूह गायन प्रतियोगिता में सुशीला इंटर कॉलेज के खुशी एंड ग्रुप दूसरे तो भगीरथ पब्लिक स्कूल के प्रज्ञा एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे। कैलाशवती इंटर कॉलेज के पंकज एंड ग्रुप को चेयरमैन अवार्ड दिया गया। एकल गायन प्रतियोगिता में सुशीला इंटर कॉलेज की छात्रा ज्योति दूसरे तो सीएसएचपी पब्लिक स्कूल की शिवानी यादव तीसरे पुरस्कार की हकदार बनीं। जबकि स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के विनय शर्मा को अच्छा प्रदर्शन करने पर चेयरमैन अवार्ड प्रदान किया गया।