नए साल से 5 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का होगा निर्माण शुरू

-मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होने से लोगों को मिलेगी सहूलियत: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। नए साल में वाहनों की पार्किंग समस्या दूर हो जाएगी। राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर निगम द्वारा नए बस अड्डे के पीछे 5 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) शाखा द्वारा इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जल निगम की सीएंडीडीएस शाखा द्वारा जनवरी से नए बस अड्डे के पीछे नगर निगम की 5762 वर्गमीटर जमीन पर इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। शासन से नगर निगम की पार्किंग का निर्माण करने की मंजूरी मिल गई है। वहीं, चेक कराई गई मिट्टी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। करीब 45 करोड़ की लागत से इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण जनवरी से शुरू हो जाएगा। सीएंडडीएस शाखा द्वारा पार्किंग का निर्माण कराने के लिए टेंडर जारी किए है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। इस मल्टीलेवल पार्किंग में टू-व्हीलर और चार पहिया कार समेत करीब 450 वाहन खड़ा हो सकेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत नगर निगम द्वारा पहले नवयुग मार्केट स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करने का प्रस्ताव निगम बोर्ड बैठक में पास किया गया था। मगर विरोध के चलते इसका स्थान नगर निगम ने परिवर्तन कर शासन को प्रस्ताव भेजा था। नगर निगम द्वारा अब नए बस अड्डे के पीछे खाली पड़ी निगम की जमीन पर अब इसका निर्माण शुरू होगा। सीएंडडीएस से डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराकर मंजूरी के लिए शासन को भेजी गई थी। 5 मंजिला इस मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नगर निगम अपने संसाधनों से यह धनराशि वहन नहीं कर सकेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार से फंड मांगा गया था। शासन ने नगर निगम की इस योजना को मंजूरी दे दी है। इसे वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। अब जल्द ही इसके लिए शासनादेश जारी होना है। इसके बाद फंड मिलते ही यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू हो जाएगा।
नगर आयुक्त ने बताया नए बस अड्डे के पीछे 5 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करने के लिए डीपीआर स्वीकृत हो गई है। वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। जल निगम की सीएंडडीएस शाखा द्वारा इस मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने के बाद जनवरी से इस पर काम शुरू हो जाएगा। मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होने के बाद शहर के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। मल्टीलेवल पार्किंग की जमीन चिन्हित करने के बाद सीएंडडीएस को दे दी गई हैं। यहां बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग के बेसमेंट में 225 दुपहिया वाहन खड़े होने की जगह रहेगी। भूतल और तीन ऊपरी मंजिलों पर कुल 200 कारें खड़ी हो सकेंगी। इस पार्किंग का निर्माण होने के बाद सहूलियत होगी। गाजियाबाद से रोजाना हजारों की संख्या में लोग नौकरी और कारोबार के सिलसिले में दिल्ली आते-जाते हैं। मल्टीलेवल पार्किंग बन जाने के बाद लोग अपने वाहन इस पार्किंग में खड़े कर मेट्रो से सफर कर सकेंगे।