अवैध निर्माण पर जीडीए का चला पीला पंजा

-विक्रम एंक्लेव में 5वीं मंजिल फ्लैट-प्लॉट की बाउंड्रीवाल और कमरा किया ध्वस्त

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अवैध निर्माण के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चिन्हित अवैध निर्माणों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। जीडीए की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र में कुछ निर्माणकर्ताओं को भाजपा नेता का संरक्षण प्राप्त है। मगर जीडीए की कार्रवाई के आगे सब बेबस नजर आ रहे है। जीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 स्थित विक्रम एंक्लेव में अवैध रूप से 5वीं मंजिल पर बनाए गए फ्लैटों पर हथौड़ा चलाकर छत को ध्वस्त कर दिया। वहीं, करहेड़ा में करीब 4000 वर्गमीटर जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में प्लॉट की बाउंड्री वाल और कमरे जेसीबी मशीन से ध्वस्त किए गये।
मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता राजेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा, जीडीए पुलिस और साहिबाबाद थाना पुलिस की मौजूदगी में यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में विक्रम एंक्लेव में निधि एवेन्यू-33 का जीडीए से स्टील्ट एवं तीन मंजिल तक का नक्शा स्वीकृत किया गया था। जहां 4 और 5वीं मंजिल पर अवैध रूप से कमरे का निर्माण किया गया। जिस पर हथौड़ा चलाकर ध्वस्त किया गया। पहले भी इस बिल्डिंग को सील किया गया था। वहीं, सिटी फॉरेस्ट के पीछे करहेड़ा में करीब 4000 वर्गमीटर जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निर्माधीन कमरे और प्लॉट की बाउंड्रीवाल जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त की गई। खुशनों अली एवं धर्मपाल सिंह द्वारा स्वीकृत मानचित्र के सापेक्ष अवैध रूप से 5वीं मंजिल पर बनाए गए कमरे को तोड़ा गया। सूत्रों के अनुसार निर्माणकर्ताओं पर भाजपा नेता का संरक्षण प्राप्त है। जो बिना किसी डर के अवैध निर्माण कर रहे है। वहीं, करहेड़ा में 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में खसरा संख्या- 2563 के एक भाग में बिजलीघर सब स्टेशन के पास काटी जा रही अवैध कॉलोनी में कमरे एवं बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त किया गया।