ठेकेदार का लालच : पीली ईंट से कराया शौचालय का निर्माण, नगर निगम ने किया ध्वस्त

-निर्माण कार्य को लेकर नगर आयुक्त सख्त

गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर मेयर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर सख्त रूख्त अपना रहे है। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर ठेकेदार के साथ-साथ संबधित अधिकारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि सीकरोड गांव, वार्ड संख्या 16 के स्कूल में शौचालय के निर्माण कार्य कराया जा रहा था। क्षेत्र के लोगों ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य में पीली ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे भविष्य में दुर्घटना की संभावना है। लोगों की शिकायत तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने के निर्देशानुसार मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। गुणवत्ता में कमी के साथ-साथ पाया गया कि शौचालय के ऊपर बिजली के तार भी जा रहे हैं।

ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि वह उक्त शौचालय को स्वयं तोड़कर दूसरे स्थान पर बेहतर सामग्री का इस्तेमाल किया जाए न कि निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जाए। नगर निगम द्वारा मौके पर पहुंचकर शौचालय को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान जेई मौके पर उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बालाजी इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये। साथ ही निर्माण सामाग्री में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए। अगर निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही रहेगी तो हादसों पर भी काफी हद तक रोक लग सकेगी। ज्यादातर हादसे निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामाग्री में कमी के चलते होता है।