गाजियाबाद के स्कूलों में कोरोना की दस्तक, तीन दिन स्कूल बंद

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना की दस्तक के लगभग दो साल पूरे हो गए हैं। इन दो साल में दूसरी लहर सबसे अधिक खतरनाक रही और अब तक तीन लहरों से सामना हो चुका है। पिछले कुछ माह से कोरोना के एक भी मामले नही आने पर लोग राहत की सांस ले रहे थे। लेकिन एक बार फिर से गाजियाबाद में कोरोना ने दस्तक दे दी है। इसे लोगों की लापरवाही कहना गलत नही है। पिछले कुछ समय से कोरोना के मामले सामने नही आने पर लोग भी बेपरवाह नजर आ रहे थे। बाजार, सड़क या फिर शॉपिंग मॉल में भी लोग बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ रहे थे। इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है। जिसके मद्देनजर स्कूल ने 11 से 13 अप्रैल तक छुट्टी कर दी है। इस बीच तीन दिन ऑफलाइन क्लास चलेगी। स्कूल की ओर से सभी पेरेंट्स को मैसेज भेज दिया गया है।

उधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पांच लोग संक्रमित पाए गये है। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 30 हो गई है। तीन दिन पहले भी 10 मामले सामने आए थे। अप्रैल के 10 दिनों में 37 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या धीरे-धीरे बढऩे से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डाक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन करीब तीन हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उनकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है।