गोवंशो में लम्पी स्कीन डिजीज से बचाव के लिए निगम ने की अपील

-नंदी पार्क में बेहतर व्यवस्था एवं उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश

गाजियाबाद। जिले में गोवंश में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव के लिए नगर निगम ने गोपालकों से अपील की है कि गोवंश के रहने के उचित स्थान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उनके उपचार का भी ख्याल रखा जाए। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर गुरुवार को गौशाला में गोवंश की देखरेख के लिए विशेष सफाई व्यवस्था एवं फागिंग की व्यवस्था कराई गई। पशुओं में फैलने वाले इस वायरस से बचाव के लिए नगर निगम के अधिकारियों को गौशाला में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन, फागिंग तथा बेहतर सफाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिस पर कार्यवाही लगातार जारी है। साथ ही अस्थाई रूप से अभियान को भी रोका गया है। बाहर से कोई भी बीमार पशु गोवंश गौशाला में नहीं लाया जाएगा। जिससे कि अन्य गोवंश में बीमारी ना फैले, इसीलिए अभियान को भी वर्तमान में रोका गया है।

गौशाला में निराश्रित गोवंश के चिकित्सा एवं टीकाकरण के लिए नगर आयुक्त द्वारा पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश को टीम बनाते हुए लगातार गोवंश का उपचार करने एवं जांच करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही टीकाकरण की व्यवस्था भी बनाने के लिए कहा गया है, ताकि गोवंशकों को संक्रमण से बचाया जा सकें। उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज संक्रमण के चलते नंदी पार्क गौशाला पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमें सावधानी बरतने तथा बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए टीम को लगाया हुआ है। अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी हालत में कोई भी बीमार गोवंश गौशाला में बाहर से ना लाया जाए।

साथ ही वहां रह रहे गोवंश के लिए रहने की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है। पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं संक्रामक रोग से बचाव के लिए टीकाकरण भी कराया जा रहा है। नगर निगम ने शहर में गोपालकों से भी अपील की है कि वह अपने गोवंश का ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। संक्रामक रोग से बचाने के लिए प्रशिक्षण भी कराएं और टीकाकरण भी कराएं। ताकि इस संक्रामक रोग की रोकथाम की जा सकें। पार्षदों का भी सहयोग अभियान के तहत लिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूकता इस रोग से बचाव के लिए गोपालको को दें।