दुरयाई-जयपुरिया सनराईज में चला जीडीए का बुलडोजर

-ऑफिस, भवन को किया ध्वस्त, बैंक्वेट हाल पर लगाई सील

गाजियाबाद। बिना नक्शा पास कराए काटी गईं अवैध कॉलोनियों पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। दुरयाई गांव के पास बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजर के साईट ऑफिस एवं जयपुरिया सनराईज शाहपुर बम्हैटा में अवैध मकान को जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं, बैंक्वेट पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
गुरूवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं तहसीलदार दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता एमपी सिंह ने अवर अभियंता चंद्रमौलि पांडेय, रामानंद एवं जीडीए पुलिस और मसूरी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि भूडग़ढ़ी डासना में हाजी नवी अली ने भूड़ गढ़ी औद्योगिक क्षेत्र डासना में अवैध रूप से बनाए गए बैंक्वेट हॉल को सील किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता एमपी सिंह ने बताया कि इसके अलावा गांव शाहपुर-बम्हैटा के पास जयपुरिया सनराईज ग्रीन सोसायटी में अवैध रूप से कपिल द्वारा भवन संख्या एफ-55 में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।

वहीं, वेव सिटी टाउनशिप अंतर्गत गांव दुरयाई में अवैध रूप से कॉलोनाइजर आदेश त्यागी पुत्र करन सिंह द्वारा अवैध कॉलोनी काटे जाने के चलते इसमें कॉलोनाइजर का साईट ऑफिस, भूखंडों की बाउंड्रीवाल,सड़क,नाली आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। वहीं, विजयनगर क्षेत्र में गांव अकबरपुर-बहरामपुर में कालूराम द्वारा अवैध रूप से मकान बनाने के लिए खड़े कराए गए स्ट्रैक्चर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया।