निगम ने प्रदूषण मुक्त शहर के लिए ट्रांसजेंडर के सहयोग से किया जागरूक

 

गाजियाबाद। शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर नगम द्वारा शहर की जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां वाहन स्वामियों को गाड़ी में लगी लाइट का सद्पयोग करने की अपील की गई। जितनी देर वाहन बंद रहेगा उतनी देर शहर को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी तथा प्रदूषण की दर कम होगी। सोमवार को नगर निगम ने ट्रांसजेंडर के सहयोग से रेड लाइट चौराहों पर चलने वाले वाहन चालकों को यह संदेश दिया की अपनी गाड़ी को पूर्ण रूप से रेड लाइट या अन्य रुकावट पर बंद करें।

एस बी एम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश ने बताया कि मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर प्रतिदिन नगर निगम द्वारा शहर हित में एक्टिविटी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए जाने के लिए ट्रांसजेंडर के सहयोग से इस प्रकार की एक्टिविटी की गई है। सिटी जोन तेज मुकुंदपुर चौराहा पर स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न आयामों पर जागरूकता फैलाने के लिए ट्रांसजेंडर की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए ट्रांसजेंडर जासमीन के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले वाहनों को वायु गुणवत्ता सुधार के लिए जागरूक किया गया।

इसके अंतर्गत विभिन्न संदेशों के माध्यम से जैसे कि रेड लाइट ऑन तो इंजन ऑफ, इंजन बंद तो पहिया बंद, प्रदूषण पर हमारा वार अब करेंगे वायु सुधार आदि संदेशों के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल को रोकने वाले वाहन चालकों को वायु सुधार के बारे में बताया गया। जिसके अंतर्गत सिग्नल बंद होने पर अपनी गाड़ी का इंजन भी बंद करें, ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें, एवं वायु प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जनता में जागरूकता की गई। शहर की जनता द्वारा नगर निगम द्वारा की जा रही जनहित में एक्टिविटी को बढ़ाया गया तथा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।