संभव कार्यक्रम में निगम अधिकारियों ने सुनी समस्या

नगर विकास मंत्री ने नगर आयुक्त से की निस्तारण पर चर्चा

गाजियाबाद। जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम सभागार में मंगलवार को संभव के अंतर्गत जन समस्याओं को सुना गया। जिसमें कुल 12 संदर्भ प्राप्त हुए। 11 शिकायतें तथा एक मांग प्राप्त हुई। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव तथा सभी संबंधित विभागीय अधिकारी संभव के दौरान उपस्थित रहे। संभव जन सुनवाई के दौरान निर्माण संबंधित चार शिकायत, स्वास्थ्य विभाग संबंधित दो शिकायत, उद्यान विभाग संबंधित एक शिकायत, जलकल विभाग संबंधित दो शिकायत प्राप्त हुई।

इसके अलावा अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई। जिस पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने संबधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम सभागार में जनता के शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक मंगलवार को आयोजित संभव कार्यक्रम का शहर के लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। साथ ही जिस समस्या के लिए उन्हे नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते थे। अब उसी शिकायतों का समाधान सप्ताह भीतर हो रहा है।

वर्चुअल बैठक में नगर आयुक्त ने मंत्री को प्रस्तुत की निस्तारण आख्या
संभव कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से नगर विकास मंत्री तक पहुंचता है। जिस पर कार्यवाही के लिए समय-समय पर वर्चुअल बैठक के माध्यम से नगर आयुक्त से कृत कार्यवाही की आख्या जानी जाती है। क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर विकास मंत्री द्वारा विजय नगर वार्ड संख्या-7 रितेश कुमार द्वारा की गई सफाई संबंधित शिकायत के विषय में जानकारी मांगी गई। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया व निगम अधिकारियों द्वारा संभव के दौरान प्राप्त शिकायतों पर की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को संभव जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण कराया जाता है। इसके अलावा अन्य कार्य दिवसों में भी आने वाले आगंतुकों की समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। प्रत्येक प्राप्त होने वाले पत्रों का भी ब्यौरा दर्ज किया जाता है। ताकि भविष्य में भी कृत कार्यवाही से संबंधित को अवगत कराया जा सकें। संभव के दौरान मौके पर डॉ अनुज कुमार सिंह उद्यान प्रभारी, महाप्रबंधक जल आनंद कुमार त्रिपाठी व अन्य निर्माण की टीम उपस्थित रही।