शराब की दुकान बंद होते ही दो गुने दामों में बेचता था यूपी की शराब

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने मोदीनगर क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की बिक्री करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाही कर रही है। कार्रवाई के दौरान शराब तस्करों के संबधित ठिकाने एवं हाईवे व ढाबों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी की टीम ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर मोदीनगर क्षेत्र से वसियान पुत्र नूर मुहम्मद निवासी इस्लाम नगर मेरठ को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 25 पौवा दिलदार ब्रांड की देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी मोदीनगर क्षेत्र में शराब की दुकान बंद होने के बाद और दुकान खुलने से पहले शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक दामों में बेचने का काम करता था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।