एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए वर्चुअल बैठक में निगम अधिकारियों ने प्रस्तुत की रिपोर्ट

गाजियाबाद। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में शुक्रवार को एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ समेत सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

उद्यान विभाग, निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग संबंधित कार्यप्रणाली जोकि एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए की जा रही है। उसके बारे मेंं विस्तृत जानकारी वर्चुअल बैठक के माध्यम से विभागीय अध्यक्ष द्वारा नगर आयुक्त की उपस्थिति में दी गई। जिसमें निर्माण विभाग द्वारा शहर को सी एंड डी वेस्ट मुक्त बनाने, शहर को धूल मुक्त बनाने तथा अत्यधिक प्लांटेशन करने, नियमित छिड़काव कराने व अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया।

वर्चुअल बैठक के माध्यम से एयर क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए फंड के विषय में भी चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम को प्रदूषण नियंत्रण विभाग से समन्वय कर शहर हित में बेहतर कार्य करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, लेखा अधिकारी आरके गौतम, व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।