भ्रष्ट सिपाही: 5 हजार के लिए छेड़छाड़ के आरोपी के मिटा दिए सबूत, दरोगा पर लगाया अवैध वसूली का आरोपी

गाजियाबाद। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ और उनमें खौफ पैदा करने के लिए गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज जी. के नेतृत्व में रोजाना अभियान चला रहे है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। मगर उनकी छवि को धूविल करने से कुछ पुलिसकर्मी अभी भी बाज नही आ रह है। ऐसा ही एक मामला खोड़ा थाने का है। एक एक सिपाही ने छेड़छाड़ के आरोपी से मात्र 5 हजार रुपए लेकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर वापस कर दी, जिसमें उस आरोपी की करतूत कैद थी। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा के बदले शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया। मगर इस घूसखोरी का वहां मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना लिया। सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसएसपी ने खोड़ा थाने के कांस्टेबल सतवीर सिंह को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी।
खोड़ा क्षेत्र की एक महिला और उसकी मां से कुछ दिन पहले मारपीट, अभद्रता व छेड़छाड़ हुई थी। महिला ने इसकी शिकायत खोड़ा थाने में की। जिसके बाद खोड़ा थाना स्थित प्रगति विहार चौकी की पुलिस आरोपी के घर पर गई और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लेकर आ गई। उसके बाद सिपाही सतवीर सिंह ने धाराएं कम कराने के लिए आरोपी से सांठगांठ कर ली।
आरोपी पक्ष ने जब पांच हजार रुपए की रिश्वत सिपाही को दी तो उस वक्त का वीडियो अपने मोबाइल से शूट कर लिया। जिसमें सिपाही सतवीर सिंह यह कहते दिखाई दे रहे है कि पुलिस चौकी का दरोगा उसका रूम मेट है। वो जैसा कहेगा, वैसा होगा। वो दरोगा पर ये भी आरोप लगा रहा है कि वो शराब ठेकों और कबाडिय़ों से अवैध वसूली कराते हैं। वीडियो में सिपाही को शराब पीते हुए भी दिखाया गया है। एसएसपी मुनीराज जी ने बताया कि इस मामले में सिपाही को लाइन हाजिर किया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है।