जीडीए वीसी के निरीक्षण के बाद राजेंद्र नगर में 7 अवैध निर्माण पर लगी सील

गाजियाबाद। जीडीए प्रवर्तन जोन-7 क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में मिले अवैध निर्माण पर मंगलवार को जीडीए टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सोमवार को राजेंद्रनगर में औचक निरीक्षण कर अवैध निर्माण को सील करने के आदेश जारी किए थे। वहीं, जीडीए उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण के चालू पाए जाने पर तीन सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आरके वर्मा की अगुआई में अवर अभियंता गिरिजा शंकर मल ने टीम के साथ अवैध निर्माण को सील कर दिया। इनमें राजेंद्र नगर सेक्टर-3 स्थित एटीजेड लैब सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, वेदराम व मीना, सन्नी गुप्ता, राकेश कुमार जैन, रितिका नागपाल व वंदना नागपाल, प्रेमपाल यादव व अनुराग गांधी आदि के सात भूखंडों पर किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया। स्वीकृत नक्शे के विपरीत इन्होंने अवैध निर्माण किया था।