पीएम भारतीय जनऔषधि परियोजना को पार्षद ने लगाए पंख

-सस्ता इलाज, सुलभ, सर्वजन के लिए भाजपा कर रही काम: मनोज गोयल

गाजियाबाद। आजादी के 75वें साल के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा मंगलवार को कौशांबी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ प्रीति वर्मा द्वारा जन औषधि से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा 2014 के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन औषधि का प्रचार किया गया है वह अपने आप बड़ी उपलब्धि है। जगह-जगह जन औषधि केंद्र खुलवाए गए। देश के नागरिकों को सस्ती दवाई मिले, सस्ता इलाज हो, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वकांक्षी योजना है। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने कहा सरकार की कोशिश है कि कोई भी मेडिकल साइंस के लाभ से वंचित न रहे। PM Bhartiya Janaushadhi Projectइलाज सस्ता हो, सुलभ हो, सर्वजन के लिए हो इसी सोच के साथ नीतियां बनाकर भाजपा सरकार कार्य कर रही है। बीते वर्षों में इलाज में होने वाले भेदभाव को खत्म करने का प्रयास कर इलाज को हर गरीब तक पहुंचाया गया है।
इस मौके पर जन औषधि केंद्र के संचालक सुधीर मित्तल, समाजसेवी एसआर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार सहित कौशांबी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी लोगों को एक मेडिकल किट बांटी गई। जिसमें आवश्यक दवाई उपलब्ध थी और मेडिकल चेक कैंप का आयोजन भी किया गया।
बता दें कि आम आदमी पर से दवाई के खर्च का बोझ कम करने के लिए मोदी सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना शुरू की थी। सरकार का उद्देश्य आम आदमी तक सस्ती दवाएं पहुंचाने के साथ अपना बिजनेस शुरू करने का मौका देना भी है। जन औषधि केंद्रों पर दवाएं 90 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं क्योंकि ये जेनेरिक दवाएं होती हैं।