आबकारी की कार्रवाई से तिलमिलाएं शराब माफिया

-जनपद में गिर रहा शराब तस्करी का ग्राफ

गाजियाबाद। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। जिसक चलते शराब माफियाओं में खौफ है। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बनाई गई रणनीति के चलते जनपद में शराब तस्करी का ग्राफ गिरता जा रहा है। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते बड़े-बड़े तस्करों ने अवैध शराब का कारोबार करने से तौबा करते नजर आ रहे है। आबकारी विभाग ने एक गुप्त एजेंड़ा तैयार कर लगातार कार्रवाई करने की योजना बनाई है। ताकि शराब माफिया किसी भी तरह बच नहीं सकें।

बताते चलें कि इन दिनों आबकारी विभाग जिस तरीके से कार्रवाई कर रहा है। उससे पेशेवर शराब तस्करी करने वाले तस्कर तिलमिलाए हुए है। इन दिनों आबकारी विभाग काफी जद्दोजहद कर रहा है और हर तरफ विभाग के खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिलती है तो तत्काल उस पर छापेमारी की कार्रवाई की जाती है। अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए हैं और उन में भय का माहौल कुछ इस तरह बना है कि जैसे कि ऊंट के सिर पर सींग लगाने जैसा है। जिससे वह यह भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आबकारी विभाग की कार्रवाई से कैैसे बचा जा सकें। जनपद में छापेमारी के लिए अपनी अलग पहचान बना चुकी आबकारी विभाग के नेतृत्व में स्पेशल-26 की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से तस्कर जनपद छोडऩे एवं अवैध कारोबार करने से तौबा करते नजर आ रहे है।

1600 किलोग्राम लहन नष्ट एवं 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
शासन की मंशा अनुसार तथा आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने में जुटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार सुबह सीलम मिश्रा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3, रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर- 5, अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 एवं लोनी और लोनी और टीला मोड़ पुलिस द्वारा क्षेत्र सीती, रिस्तल, राजपुर, भनेड़ा एवं हिंडन खादर क्षेत्र, लोनी स्थित ईंट भट्टों एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गयी। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान करीब 1600 किलोग्राम लहन एवं लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जब्त करते हुए उक्त लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

अधिकारी कथन

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का स्पष्ट कहना है कि अवैध शराब के कारोबार में जरा भी नरमी नहीं बरती जाएगी और जहां से जानकारी मिलेगी वहां तत्काल तुरंत छापेमारी की जाए और अभियुक्तों को पकड़ कर उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की जाए। अगर कोई भी अवैध शराब के कारोबारी की जानकारी देता है तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और तत्काल बताए गए स्थान पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए गये है। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। पिछले करीब एक वर्ष में आबकारी विभाग को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं।