कोविड से जंग: प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में निशुल्क बूस्टर डोज कैंप शुरु

-कोरोना कीलड़ाई में वैक्सीनेशन एकमात्र हथियार: मनोज गोयल

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 आरडब्ल्यू के सहयोग से बुधवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। 12 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को सैकड़ों लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। सोसाइटी के 270 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र प्रबंधक डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम पवित्रा, गौरी, महावीर, कनक राय इस कार्य में सहयोग किया।
पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है। कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरुरत है। सरकार भी कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए भर पूर प्रयास कर रही है। कोरोना की इस लड़ाई में वैक्सीनेशन ही एकमात्र हथियार है। कोरोना के दोनो टीके लगने के बाद सरकार द्वारा निशुल्क बूस्टर डोज लगवाई जा रही है। सरकार द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए पूर्व में राशि तय की गई थी, लेकिन अब सरकार द्वारा उक्त डोज निशुल्क शुरू की गई है। ऐसे में पूर्व की भांति लोग खुद जागरूक होते हुए आगे आएं तथा अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सतर्कता ड्यूटी लगवाने में योगदान देने समेत अपने बच्चों का भी टीकाकरण करवाएं। तभी कोरोना का संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर यह डोज बिल्कुल निशुल्क दी जा रही है।

प्रबंधक डॉ रितु वर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ क्षेत्रीय पार्षद द्वारा लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे है। क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना की इस लड़ाई में वैक्सीन के लिए कहीं भटकना न पड़े इसके लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई है। बुधवार को सैकड़ों लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। इस दौरान आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, समाजसेवी प्रवीण महेश्वरी, भाजपा नेता अवधेश कटियार, शिव प्रकाश चौहान, शैलेंद्र गर्ग, हेमंत गोदानी, मोहित शर्मा, अमित नैनवाल, इंदु भूषण त्यागी, ब्रिज बिहार मंडल भाजपा महिला मोर्चा की मंत्री ममता त्रिपाठी, राकेश भाटी सहित अन्य व्यक्तियों ने इस कार्य में सहयोग किया।