वैशाली मेंं बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए दवाई

-पार्षद मनोज गोयल ने किया शुभांरभ

गाजियाबाद। शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर बुधवार को पार्षद मनोज गोयल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली मेंं बच्चों को विटामिन ए दवाई पिलाकर शुभारंभ किया गया। पूरे भारतवर्ष यह अभियान के दिन से चलाया जाता है। विटामिन ए पीने से रतौंधी व अन्य नेत्र रोग से बचाव कुपोषण से बचाव रोगों से लडऩे की क्षमता आती है। मनोज गोयल ने बताया विटामिन ए खुराक से बच्चों में रोग प्रतिरोधक प्रणाली मजबूत होगी। हड्डियां को मजबूत करने और घाव भरने में भी मदद करती है। यह अभियान प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली मेंं संचालित किया जा रहा है। अभियान में यदि कोई क्षेत्र छूट जाता है,तो उसके लिए अलग से अभियान चलाकर दवा पिलाने का काम होगा।

उन्होंने कहा सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के लेकर बेहतर प्रयास किए जा रहे है। क्षेत्र के सभी बच्चों को विटामिन ए की दवाई मिले, इसके लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। क्षेत्र के हर एक बच्चें को यह दवाई पिलाई जाएगी। चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक रितु वर्मा ने कहा पार्षद द्वारा विटामिन ए दवाई की व्यवस्था की गई है, जिससे क्षेत्र के सभी बच्चों को दवाई मिल सकें। विटामिन ए खुराक से बच्चों में रोग प्रतिरोधक प्रणाली मजबूत होगी और रतौंधी व अन्य नेत्र रोग से बचाव एवं कुपोषण से बचाव रोगों से लडऩे की क्षमता मिलेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी लोग प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर आए और अपने बच्चों को विटामिन ए की दवाई पिलाए। इस मौके पर मोहित, सर्वेश यादव, गौरी, पवित्रा आदि लोग उपस्थित रहे।