गांधी जयंती पर आरडब्लूए राधा कुंज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

-महात्मा गांधी के विचार और दर्शन को नई पीढ़ी तक पहुंचाना जरुरी: यशराज सिसौदिया

गाजियाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को आरडब्लूए राधा कुंज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों ने बच्चों को बैग, पेन, नोटबुक व पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा ब्रिज बिहार पार्षद पूनम त्यागी और उनके पति अजय त्यागी को अध्यक्ष यशराज सिसौदिया ने शॉल ओढ़ाकर सम्मन्नित किया।

अध्यक्ष यशराज सिसौदिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है। मेरी कामना है कि हम हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें। हात्मा गांधी ने गांव को विशेष महत्व दिया। हमें भी युवा पीढ़ी को जागरुक करना है। स्कूली बच्चों को इस आयोजन से जोडऩा चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री जी की उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में प्रशंसा की जाती है।

हमारे इतिहास के बेहद अहम मौके पर उनके मजबूत नेतृत्व को हमेशा याद रखा जाता है। उन्होंने कहा हमें आदर्श पुरुषों के विचारों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। आरडब्लूए राधा कुंज द्वारा बच्चों के विकास को लेकर आगे भी प्रतियोगिता आयोजित होती रहेंगी। प्रतियोगिता कराने से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। सोसायटी की जो भी समस्याएं होगी। उसका समय से निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर यादराम चौधरी को उपाध्यक्ष, उमेश सक्सैना को- सचिव, विजेन्द्र भारद्वाज को सह-सचिव, राकेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, मोहित पांडे को सह-कोषाध्यक्ष, सुभाष राणा, आजम खान, योगेन्द्र कुमार, कपिल राणा, विक्रम सिसोदिया, मुक्ति बौध, राजकुमार, राहुल गर्ग, अजय पांडे, डीसी चौधरी, पुष्पेंद्र कौशिक, चौधरी केपी सिंह, प्रदीप शर्मा, कालूराम, वरिष्ठ पत्रकार नवीन डोभाल, सैनी, तिवारी, रामदत्त सती, पन्ना लाल गर्ग, पालीवाल, निर्मला सिन्हा, गीता सिंह आदि लोगों ने संयुक्त रुप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रृद्धांजलि दी।