पेड़ पर लटका मिला जोमेटो बॉय का शव, कर्ज से था परेशान रुपए न लौटाने पर मिल रही थी धमकी

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में मंगलवार रात से लापता चल रहे जोमेटो डिलीवरी बॉय का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। क्योंकि पांच फीट पेड़ पर साढ़े पांच फीट का व्यक्ति कैसे आत्महत्या कर सकता है।
मूल रूप से मेरठ जिले के सरधना, गांव छुर के रहने वाले कुलदीप (22) परिवार के साथ कनावनी गांव में रहता था। उनका एक वर्षीय बेटा और ढ़ाई वर्षीय बेटी है। कुलदीप निजी जोमेटो फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था। कुछ दिन से वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। एक माह पहले निजी फाइनेंस कंपनी से करीब 1.25 लाख रुपये का लोन लिया था। सोमवार को कंपनी के कर्मचारी ने फोन कर ईएमआइ जमा करने को कहा। कर्मचारी को घर बुलाकर ईएमआइ दी गई थी।

सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह बाइक लेकर घर से निकला था। जब शाम तक वह वापस घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। जब 7 बजे फोन मिलाया तो फोन बंद था। काफी खोजबीन के बाद जब वह नही मिला तो मंगलवार शाम को इंदिरापुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस हिंडन बैराज के पास जंगल में उनकी तलाश की लेकिन उनका सुराग नहीं लग। बुधवार दोपहर राहगीरों ने हिंंडन बैराज पर पेड़ पर लटका हुए शव की जानकारी दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। आशंका जताई जा रही है कि कर्ज न चुका पाने की वजह से कुलदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं मृतक के छोटे भाई राहुल ने डीके खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। मेरे भाई को धमकी आई थी कि तेरे पास एक-दो दिन का टाइम है, वरना मार देंगे। मृतक के चाचा नरेंद्र का कहना है कि पांच फुट के पेड़ पर साढ़े पांच फुट का आदमी कैसे फांसी लगाकर मर सकता है।