दिल्ली की शराब पहुंचा रही जेल, डिस्काउंट से 10 गुना ज्यादा हो रहा नुकसान

-अवैध शराब, लग्जरी कार समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। शराब तस्कर बाज आने को तैयार नहीं हैं। आबकारी विभाग द्वारा निरंतर छापेमारी, एफआईआर और गिरफ्तारी के बावजूद दिल्ली से गाजियाबाद में अवैध शराब लाने का सिलसिला जारी है। इसके चलते आबकारी विभाग को काफी कसरत करनी पड़ रही है। दिल्ली-गाजियाबाद के एंट्री प्वाइंट पर आबकारी निरीक्षक दल-बल के साथ मुस्तैदी दिखा रहे हैं। संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। पिछले कुछ दिनों के भीतर विभाग ने कई शराब तस्करों को जेल भेजा है। इसके अलावा कई वाहन सीज कर भारी संख्या में अवैध शराब बरामद की गई है। शराब तस्करों को सख्त संदेश बार-बार दिया जा रहा है, मगर समस्या का जड़ से निदान कर पाना इतना भी संभव नहीं है। दिल्ली में शराब सस्ती मिल रही है।

यूपी और हरियाणा के मुकाबले दिल्ली में ना सिर्फ शराब के दाम कम हैं बल्कि डिस्काउंट भी चल रहा है। एक बोतल पर एक बोतल फ्री की स्कीम ने शराब तस्करों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। इसके चलते दिल्ली से गाजियाबाद में शराब की तस्करी का खेल बढ़ गया है। ऐसे में आबकारी विभाग की परेशानी भी पहले से ज्यादा बढ़ चुकी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली से कार व बाइक द्वारा अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहे पांच तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार करते हुए वाहनों को भी सीज किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ, जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब एवं दिल्ली से शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरंवार देर रात जनपद के विभिन्न स्थान दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट ,भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम पर चेकिंग की गई।
आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह की टीम द्वारा स्प्लेंडर बाइक पर अरुणाचंल मार्का की शराब तस्करी कर रहे सोनू पुत्र रमेश को 45 पव्वा के्रजी रोमियों समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दो अन्य तस्करों को भी नंदग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। रोहित पुत्र प्रेम चंद एवं ब्रजेश पुत्र अमर सिंह को 68 पौवे क्रेजी रोमियो अरूणाचल मार्का की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आबकारी निरीक्षक त्रिवैणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा लोनी बॉर्डर से सुधीर पुत्र राजपाल को अंकुर विहार के पास से 98 पौवे मोटा ब्रांड फॉर सेल इन हरियाणा की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, अरुण सिंह की टीम ने डासना टोल पर चेकिंग के दौरान क्रेटा कार में तस्करी कर रहे विधान कुमार पुत्र धीरेंद्र कुमार को 12 बोतल ब्लैक डॉग एवं 12 बोतल जे एंड बी दिल्ली मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया बाहरी राज्यों की शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। इसके साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। दिल्ली में सस्ती शराब के चक्कर में जिस तरह लोग बिना किसी डर के तस्करी कर रहे है। उन पर पूर्ण रुप से जल्द ही विराम लगाया जाएगा। दिल्ली से सटे बोर्डरों पर बिना चेकिंग के किसी वाहन को प्रवेश होने नही दिया जाएगा।